ETV Bharat / city

रांची के विवान का दुनिया भर में फैला शौर्य, 53 देश के 14 सौ प्रतियोगियों को दी शिकस्त - रांची न्यूज

प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती. यह साबित किया है रांची के विवान शौर्य ने. जिन्होंने 1400 प्रतिभागियों के बीच जीत का परचम लहराया है.

Star Artist Certificate of Achievement
Star Artist Certificate of Achievement
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 4:05 PM IST

Updated : Aug 3, 2022, 7:43 PM IST

रांचीः राजधानी के 6 वर्षीय विवान शौर्य को विश्व की प्रतिष्ठित चित्रकला प्रतियोगिता पिकासो आर्ट कॉन्टेक्ट के अल्टीमेट एक्सप्रेशन 2022 में अवार्ड मिला है. इस प्रतियोगिता में 53 देशों से 14 सौ से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए रांची के 6 वर्षीय विवान शौर्य ने यह खिताब जीता है.


कहते हैं प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती है. जी हां 6 वर्षीय विवान ने अपने उम्र को दरकिनार करते हुए पिकासो आर्ट कॉन्टेक्ट के अल्टीमेट एक्सप्रेशन 2022 में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर देश, राज्य और जिले का नाम रोशन किया है. जानकारी के मुताबिक प्रतियोगिता 2014 से प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है. इस बार इस प्रतियोगिता में 53 देशों से 14 सौ से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. इसमें श्रीलंका, बांग्लादेश, वियतनाम, ऑस्ट्रिया, तुर्की, कनाडा, हांगकांग, अमीरात, ईरान सहित कई देश शामिल हैं. इस प्रतियोगिता में 6 से 10 वर्ष आयु वर्ग वाले ग्रुप में रांची के रहने वाले 6 वर्षीय विवान ने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए झारखंड का नाम रोशन किया है.


विवान को मिले 95 अंकः विवान को 100 में से 95 अंक मिले हैं. इसके लिए विवान को स्टार आर्टिस्ट सर्टिफिकेट ऑफ अचीवमेंट से नवाजा गया है. इस अचीवमेंट के बाद विवान के परिवार के साथ-साथ कला प्रेमियों और इंटरटेनमेंट जगत के लोगों ने खुशी जाहिर की है. साथ ही कहा है कि कम उम्र में विवान ने अपने आपको साबित किया है. आने वाले समय में विवान और बेहतर करेगा.

रांचीः राजधानी के 6 वर्षीय विवान शौर्य को विश्व की प्रतिष्ठित चित्रकला प्रतियोगिता पिकासो आर्ट कॉन्टेक्ट के अल्टीमेट एक्सप्रेशन 2022 में अवार्ड मिला है. इस प्रतियोगिता में 53 देशों से 14 सौ से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए रांची के 6 वर्षीय विवान शौर्य ने यह खिताब जीता है.


कहते हैं प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती है. जी हां 6 वर्षीय विवान ने अपने उम्र को दरकिनार करते हुए पिकासो आर्ट कॉन्टेक्ट के अल्टीमेट एक्सप्रेशन 2022 में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर देश, राज्य और जिले का नाम रोशन किया है. जानकारी के मुताबिक प्रतियोगिता 2014 से प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है. इस बार इस प्रतियोगिता में 53 देशों से 14 सौ से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. इसमें श्रीलंका, बांग्लादेश, वियतनाम, ऑस्ट्रिया, तुर्की, कनाडा, हांगकांग, अमीरात, ईरान सहित कई देश शामिल हैं. इस प्रतियोगिता में 6 से 10 वर्ष आयु वर्ग वाले ग्रुप में रांची के रहने वाले 6 वर्षीय विवान ने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए झारखंड का नाम रोशन किया है.


विवान को मिले 95 अंकः विवान को 100 में से 95 अंक मिले हैं. इसके लिए विवान को स्टार आर्टिस्ट सर्टिफिकेट ऑफ अचीवमेंट से नवाजा गया है. इस अचीवमेंट के बाद विवान के परिवार के साथ-साथ कला प्रेमियों और इंटरटेनमेंट जगत के लोगों ने खुशी जाहिर की है. साथ ही कहा है कि कम उम्र में विवान ने अपने आपको साबित किया है. आने वाले समय में विवान और बेहतर करेगा.

Last Updated : Aug 3, 2022, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.