रांची: झारखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव 2019 होने हैं. ऐसे में 17 अक्टूबर गुरुवार से 2 दिवसीय दौरे पर चुनाव आयोग के उप-आयुक्त सुदीप जैन के नेतृत्व में 5 सदस्यीय टीम रांची दौरे पर रहेगी. इस दौरान राजनीतिक दलों और प्रशासन के साथ चुनाव को लेकर तैयारियों की समीक्षा की जाएगी.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बुधवार को जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव आयोग की 5 सदस्यीय टीम गुरुवार को रांची आएगी. जिसके तहत गुरुवार को 3 बजे से बैठक शुरू होगी. इसमें सभी पॉलिटिकल पार्टी के साथ वन टू वन मीटिंग की जाएगी. वहीं, उसके बाद सीओ कार्यालय की तैयारी और राज्य पुलिस प्रशासन की तैयारियों को लेकर समीक्षा की जाएगी.
ये भी पढ़ें- मंत्री लुईस मरांडी ने JMM पर साधा निशाना, कहा- बदलाव नहीं, हेमंत करते हैं भटकाव यात्रा
वहीं, उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर को 10 से 4 तक सभी जिले के डीसी, एसपी और आईजी के द्वारा उनके जिले और प्रमंडल में चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. इसके बाद 4:30 बजे से 5:15 बजे तक नोडल ऑफिसर के साथ बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि 5:30 से 6:30 बजे तक राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी और गृह सचिव के साथ उनकी बैठक होगी और उसके बाद टीम दिल्ली रवाना हो जाएगी.