ETV Bharat / city

मानवता हो रही तार-तार, विरोध के बीच कोरोना संक्रमितों के शवों का हुआ अंतिम संस्कार

झारखंड में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा. कोरोना से मरनवालों की संख्या भी हर दिन बढ़ रही है. रांची के नामकुम में कोरोना संक्रमित मृत मरीजों के जलाने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध के बीच प्रशासन ने कई कोरोना शव का अंतिम संस्कार किया. नामकुम डोरंडा स्वर्णरेखा घाट पर कोरोना से मौत शव को जलाया गया. स्थानीय लोगों को जानकारी मिलने के बाद इसका पुरजोर विरोध होने लगा.

Villagers protest against burning of dead corona infected patients in ranchi
विरोध-प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 9:53 AM IST

रांची: झारखंड में एक तरफ कोरोना लगातार अपना दायरा बढ़ा रहा है तो वहीं विपदा की इस घड़ी में सहयोग के बजाय लोग छोटी-छोटी बात पर भी विरोध पर उतारू हो जा रहे हैं. रिम्स के मोर्चरी में पड़े आठ कोरोना संक्रमित मरीजों के शव का अंतिम संस्कार करने जब प्रशासन की टीम नामकुम स्थित घाघरा नदी घाट पर पहुंची तो लोग गोलबंद होकर विरोध करने लगे.

देखें पूरी खबर

ग्रामीणों का कहना था कि अंतिम संस्कार करने से क्षेत्र में संक्रमण फैल सकता है. हालात को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स को बुलाया गया और आला अधिकारियों को ग्रामीणों को समझाने-बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. काफी देर बाद कड़ी सुरक्षा के बीच शव का अंतिम संस्कार कराया गया.

दरअसल हरमू स्थित शवदाह गृह में शवों का अंतिम संस्कार होना था लेकिन वहां आई तकनीकी खराबी के कारण अंतिम संस्कार करना मुश्किल था, इसलिए आनन-फानन में जिला प्रशासन ने घाघरा नदी घाट पर अंतिम संस्कार कराने का फैसला लिया. एक तरफ हरमू स्थित शवदाह गृह में आए दिन तकनीकी गड़बड़ी आ रही है लेकिन जिला प्रशासन कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर पा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ अंधविश्वास के कारण दूसरे जगहों पर अंतिम संस्कार में दिक्कत भी आ रही है.

ये भी देखें- रांची: ASI हत्याकांड का खुलासा, शराब को लेकर हुई थी हत्या, 5 गिरफ्तार

बता दें कि संक्रमित मरीजों का शव जलाने की सूचना मिलने के बाद घाघरा महुआ टोली नामकुम के सभी ग्रामीण रात में इकट्ठा होकर इसका विरोध करने लगे. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने काफी सुरक्षा की व्यवस्था देर रात में की और रात में ही कई संक्रमित कोरोना मृत मरीजों का अंतिम संस्कार किया गया. ग्रामीणों का विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन ने शुरू में वह मृत लोगों का अंतिम संस्कार किया. उसके बाद धीरे-धीरे प्रशासन की मुस्तैदी में कई संक्रमित शव को देर रात तक जलाया गया स्थानीय लोगों का कहना है कि इसके बाद अब इस स्वर्णरेखा घाट पर किसी भी संक्रमित मृतक का शव हम लोग जलाने नहीं देंगे.

रांची: झारखंड में एक तरफ कोरोना लगातार अपना दायरा बढ़ा रहा है तो वहीं विपदा की इस घड़ी में सहयोग के बजाय लोग छोटी-छोटी बात पर भी विरोध पर उतारू हो जा रहे हैं. रिम्स के मोर्चरी में पड़े आठ कोरोना संक्रमित मरीजों के शव का अंतिम संस्कार करने जब प्रशासन की टीम नामकुम स्थित घाघरा नदी घाट पर पहुंची तो लोग गोलबंद होकर विरोध करने लगे.

देखें पूरी खबर

ग्रामीणों का कहना था कि अंतिम संस्कार करने से क्षेत्र में संक्रमण फैल सकता है. हालात को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स को बुलाया गया और आला अधिकारियों को ग्रामीणों को समझाने-बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. काफी देर बाद कड़ी सुरक्षा के बीच शव का अंतिम संस्कार कराया गया.

दरअसल हरमू स्थित शवदाह गृह में शवों का अंतिम संस्कार होना था लेकिन वहां आई तकनीकी खराबी के कारण अंतिम संस्कार करना मुश्किल था, इसलिए आनन-फानन में जिला प्रशासन ने घाघरा नदी घाट पर अंतिम संस्कार कराने का फैसला लिया. एक तरफ हरमू स्थित शवदाह गृह में आए दिन तकनीकी गड़बड़ी आ रही है लेकिन जिला प्रशासन कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर पा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ अंधविश्वास के कारण दूसरे जगहों पर अंतिम संस्कार में दिक्कत भी आ रही है.

ये भी देखें- रांची: ASI हत्याकांड का खुलासा, शराब को लेकर हुई थी हत्या, 5 गिरफ्तार

बता दें कि संक्रमित मरीजों का शव जलाने की सूचना मिलने के बाद घाघरा महुआ टोली नामकुम के सभी ग्रामीण रात में इकट्ठा होकर इसका विरोध करने लगे. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने काफी सुरक्षा की व्यवस्था देर रात में की और रात में ही कई संक्रमित कोरोना मृत मरीजों का अंतिम संस्कार किया गया. ग्रामीणों का विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन ने शुरू में वह मृत लोगों का अंतिम संस्कार किया. उसके बाद धीरे-धीरे प्रशासन की मुस्तैदी में कई संक्रमित शव को देर रात तक जलाया गया स्थानीय लोगों का कहना है कि इसके बाद अब इस स्वर्णरेखा घाट पर किसी भी संक्रमित मृतक का शव हम लोग जलाने नहीं देंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.