रांची: झारखंड में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत विलेज डेवलपमेंट प्लान की शुरुआत होनेवाली है. इस के तहत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा लगातार की जा रही है. इसी कड़ी में रांची के 9 गांव को विलेज डेवलपमेंट प्लान के तहत विकसित करने के लिए चिन्हित किया गया है. जिनमें 4 गांव का इंटरिम ड्राफ्ट विलेज डेवलपमेंट प्लान समिति द्वारा डेवलपमेंट होगा तो वहीं बाकी बचे गांव के लिए विलेज डेवलपमेंट प्लान पारित किया गया है.
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना को लेकर बैठक, ग्रामसभा से चयनित योजनाओं को दिया गया अंतिम रूप
योजना को लेकर विकास आयुक्त विकास आयुक्त ने जारी किया निर्देश: अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों में समरूपता विकास की आवश्यकता को देखते हुए यह योजना चलाई जा रही है. इन ग्रामों में प्लान के तहत कार्य बेहतर तरीके हो इसे लेकर पहल की जी रही है. इसे लेकर विकास आयुक्त की ओर से निर्देश जारी किया गया है. उन्होंने अपने निर्देश के तहत कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत छुटे हुए लाभार्थियों को जल्द से जल्द लाभ पहुंचाया जाए. ग्रामीणों को उज्ज्वला योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं इसे भी सुनिश्चित किया जाएगा. शत प्रतिशत लोगों को इसका लाभ मिले इस दिशा में काम किया जा रहा है.
शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था होगी बहाल: इस प्लान के तहत शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी काम किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत जोड़ा जाएगा. इस संबंध में भी विकास आयुक्त ने निर्देश जारी किया है कि ऐसे सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के ड्रॉपआउट बच्चों को भी मुख्यधारा से जोड़ने के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं. वहीं स्वास्थ्य व्यवस्था भी बेहतर तरीके से उन तक पहुंचे इसकी व्यवस्था जल्द से जल्द की जाएगी.