रांची : आरयू के नवनियुक्त कुलपति डॉक्टर अजीत कुमार सिन्हा ने मोरहाबादी कैंपस स्थित आर्यभट्ट सभागार में विश्वविद्यालय के सभी विभागों के हेड, प्राध्यापकों और डीन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. जिसमें कुलपति ने सभी से समर्पित होकर काम करने और रांची विश्वविद्यालय को गुणवत्ता में सर्वोपरि बनाने का आह्वान किया. उन्होंने बताया कि कुछ ही दिनों में नैक की टीम आयेगी. ऐसे में यह सबका दायित्व बनता है कि हम नैक की कसौटियों पर खरा उतरें और विश्वविद्यालय को A++ ग्रेड मिले. उन्होंने कहा कि अच्छी गुणवत्ता के लिये हमारे शिक्षकों के साथ शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का टाइम मैनेजमेंट के साथ काम करना आवश्यक है.
ये भी पढ़ें:- आज से शुरू हो रही है कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, पहले चरण में 8 लाख से अधिक छात्र देंगे परीक्षा
शोध और प्रोजेक्ट पर विशेष ध्यान: अपने संबोधन में कुलपति ने रिसर्च कार्यों पर विशेष ध्यान देने की बातें कहीं है. उन्होंने पीजी विभागों में शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया है. शिक्षकों को पीजी विभागों में शोध और प्रोजेक्ट पर विशेष ध्यान देना होगा. यह भी कहा, पीजी विभागों में वही शिक्षक रहेंगें जो रिसर्च सम्बंधित कार्यों में रुचि लेंगें. उन्होंने शिक्षकों को समय से क्लास लेने और अपने अपने विषयों में अपडेट रहने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हमें अपनी शिक्षा को सिर्फ डिग्री बांटने वाला माध्यम नहीं बनाना है बल्कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है.
वाई फाई से लैस होगा कैंपस: कुलपति ने कहा कि जल्द ही सभी विभागों को वाइ फाई इंटरनेट से लैस किया जाएगा. कंप्यूटरों की कमी भी दूर की जायेगी.अच्छे पठन पाठन के माहौल के लिये आधुनिक सुविधाओं से लैस होना आवश्यक है. कुलपति ने सभी शिक्षकों से रिसर्च पर जोर देने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि इंटरनेट और गुगल से पढ़ाई से छात्रों को गुणवत्ता प्राप्त नहीं होती है.