ETV Bharat / city

विहिप ने आतंकियों का फूंका पुतला, कहा- कश्मीर में आतंकवाद का होगा सर्वनाश - Bajrang Dal protest in Ranchi

जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के खिलाफ रांची में विभिन्न हिंदु संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. राजधानी में विहिप कार्यकर्ताओं ने आतंकवादियों का पुतला जलाया.

vhp-burnt-effigies-of-terrorists-in-ranchi
विहिप
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 7:51 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 8:18 PM IST

रांची: जम्मू कश्मीर में हो रही आतंकवादी घटनाओं के खिलाफ विश्व हिंदु परिषद, बजरंग दल ने शनिवार को पूरे देश सहित रांची में भी पुतला दहनकर विरोध-प्रदर्शन किया. राजधानी के बूटी मोड़ चौराहे पर बड़ी संख्या में विश्व हिंदु परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

इसे भी पढ़ें- कश्मीर में हिंदू और सिखों को चुन-चुनकर क्यों मार रहा है TRF, जानिए क्या है आतंकियों की साजिश ?


विश्व हिंदु परिषद के महानगर अध्यक्ष कैलाश कुमार केसरी ने कहा कि जिस प्रकार से कश्मीर में हिंदुओं के खिलाफ आतंकवाद आतंक मचा रहा है, उसकी हमारी संस्था घोर निंदा करती है. साथ ही हम सरकार से मांग करते हैं कि वैसे असामाजिक तत्व और देश विरोधी लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर कश्मीर में रह रहे हिंदुओं के सुरक्षा की गारंटी लें. राजधानी में पुतला दहन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विश्व हिंदु परिषद के साथ बजरंग दल और मातृ शक्ति संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

वीएचपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता नीरज कुमार ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और कश्मीर में कोई भी घुसपैठ करने की कोशिश करेगा तो भारतवासी उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे. इसी को लेकर केंद्र नेतृत्व के आह्वान पर राजधानी रांची के बूटी मोड़ चौराहे पर पुतला दहन किया गया. इस विरोध प्रदर्शन से देश के दुश्मनों को यह चेतावनी देते हैं कि वह कश्मीर में हिंसात्मक घटनाओं को बंद करें नहीं तो पूरा भारत वर्ष करारा जवाब देगा.

घाटी में आतंकी गतिविधि बढ़ी

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंक की घटना बढ़ती जा रही है. पिछले कुछ दिनों से कश्मीरी पंडितों, सिखों और गैर कश्मीरी हिंदुओं को चुन-चुनकर मारा जा रहा है. गुरुवार को आतंकियों ने श्रीनगर के ईदगाह इलाके के गवर्नमेंट बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल में दो शिक्षकों को गोली मार दी. सुपिंदर सिक्ख समुदाय की थीं और दीपक चंद कश्मीरी पंडित थे. इससे पहले मंगलवार शाम आतंकियों ने केमिस्ट पंडित माखन लाल बिंदरू की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हाल में हुई घटनाओं से यह अंदेशा जताया जा रहा है कि आतंकी जम्मू-कश्मीर में 1990 जैसे हालात पैदा करने की साजिश कर रहे हैं, इसलिए अल्पसंख्यक कश्मीरी ब्राह्मण और सिक्खों को निशाना बनाया जा रहा है. आतंकवादियों ने 3 अक्टूबर को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के मट्टन में स्थित कश्मीरी पंडितों की कुल देवी मां भार्गशिखा के मंदिर में भी तोड़-फोड़ की थी. आतंकियों ने देवी की प्रतीक शिला को खंडित कर दिया और मंदिर में आग लगाने की कोशिश की थी.

रांची: जम्मू कश्मीर में हो रही आतंकवादी घटनाओं के खिलाफ विश्व हिंदु परिषद, बजरंग दल ने शनिवार को पूरे देश सहित रांची में भी पुतला दहनकर विरोध-प्रदर्शन किया. राजधानी के बूटी मोड़ चौराहे पर बड़ी संख्या में विश्व हिंदु परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

इसे भी पढ़ें- कश्मीर में हिंदू और सिखों को चुन-चुनकर क्यों मार रहा है TRF, जानिए क्या है आतंकियों की साजिश ?


विश्व हिंदु परिषद के महानगर अध्यक्ष कैलाश कुमार केसरी ने कहा कि जिस प्रकार से कश्मीर में हिंदुओं के खिलाफ आतंकवाद आतंक मचा रहा है, उसकी हमारी संस्था घोर निंदा करती है. साथ ही हम सरकार से मांग करते हैं कि वैसे असामाजिक तत्व और देश विरोधी लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर कश्मीर में रह रहे हिंदुओं के सुरक्षा की गारंटी लें. राजधानी में पुतला दहन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विश्व हिंदु परिषद के साथ बजरंग दल और मातृ शक्ति संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

वीएचपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता नीरज कुमार ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और कश्मीर में कोई भी घुसपैठ करने की कोशिश करेगा तो भारतवासी उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे. इसी को लेकर केंद्र नेतृत्व के आह्वान पर राजधानी रांची के बूटी मोड़ चौराहे पर पुतला दहन किया गया. इस विरोध प्रदर्शन से देश के दुश्मनों को यह चेतावनी देते हैं कि वह कश्मीर में हिंसात्मक घटनाओं को बंद करें नहीं तो पूरा भारत वर्ष करारा जवाब देगा.

घाटी में आतंकी गतिविधि बढ़ी

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंक की घटना बढ़ती जा रही है. पिछले कुछ दिनों से कश्मीरी पंडितों, सिखों और गैर कश्मीरी हिंदुओं को चुन-चुनकर मारा जा रहा है. गुरुवार को आतंकियों ने श्रीनगर के ईदगाह इलाके के गवर्नमेंट बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल में दो शिक्षकों को गोली मार दी. सुपिंदर सिक्ख समुदाय की थीं और दीपक चंद कश्मीरी पंडित थे. इससे पहले मंगलवार शाम आतंकियों ने केमिस्ट पंडित माखन लाल बिंदरू की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हाल में हुई घटनाओं से यह अंदेशा जताया जा रहा है कि आतंकी जम्मू-कश्मीर में 1990 जैसे हालात पैदा करने की साजिश कर रहे हैं, इसलिए अल्पसंख्यक कश्मीरी ब्राह्मण और सिक्खों को निशाना बनाया जा रहा है. आतंकवादियों ने 3 अक्टूबर को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के मट्टन में स्थित कश्मीरी पंडितों की कुल देवी मां भार्गशिखा के मंदिर में भी तोड़-फोड़ की थी. आतंकियों ने देवी की प्रतीक शिला को खंडित कर दिया और मंदिर में आग लगाने की कोशिश की थी.

Last Updated : Oct 9, 2021, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.