रांचीः लोकसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं. वहीं, समाज के लोग भी आगे आने लगे हैं. झारखंड वैश्य संघर्ष मोर्चा राजनीति दलों से लोकसभा चुनाव में टिकट देने की मांग की है.
'टिकट दें और वोट लें'
मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू ने कहा कि झारखंड में 40% आबादी वैश्य समाज की है. ऐसे में राजनीतिक दल के नेता फोकट में वोट लेना छोड़ दें, वैश्य समाज के सदस्यों को टिकट दें और वोट लें.
वैश्यों की उपेक्षा और अनदेखी नहीं होनी चाहिए
राजनीति दलों को आबादी के अनुपात में टिकट देना होगा. वैश्यों की उपेक्षा और अनदेखी कर कोई भी राजनीतिक दल या गठबंधन लोकसभा चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सकते हैं. वे मोर्चा के केंद्रीय समिति की बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.
वैश्य समाज से उम्मीदवार उतारने की अपील
उन्होंने भाजपा से दो, कांग्रेस और जेवीएम से एक-एक सीट पर वैश्य समाज के सदस्यों को टिकट देने की मांग की है. उन्होंने हजारीबाग या चतरा सीट से मोर्चा के मुख्य संरक्षक गोपाल प्रसाद साहू को उम्मीदवार बनाने की मांग की है. जबकि झाविमो से कोडरमा में वैश्य समाज से उम्मीदवार उतारने की अपील की.
ये भी पढ़ें- पाकुड़ में तेज रफ्तार ऑटो पलटी, 2 बच्चों सहित 9 लोग घायल
केंद्रीय कमेटी का पुनर्गठन
मोर्चा के प्रधान महासचिव शंकर प्रसाद गुप्ता ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को वोट का महत्व बताने के लिए लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन होगा. 10 मार्च को हजारीबाग क्षेत्र के लिए रामगढ़, 12 मार्च को चतरा क्षेत्र के लिए चंदवा और 17 मार्च को रांची में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन होगा. बैठक में केंद्रीय कमेटी का पुनर्गठन भी किया गया.