ETV Bharat / city

झारखंड में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी, पहले डोज के बाद दूसरे डोज का 12.48 लाख लोग कर रहे हैं इंतजार - Vaccination slow in Jharkhand

झारखंड में वैक्सीनेशन की गति पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. राज्य में 12 लाख से ज्यादा लोग पहले डोज के वैक्सीनेशन के बाद दूसरे डोज का इंतजार कर रहे हैं. सूबे में वैक्सीनेशन की गति को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने प्रतिदिन 3 लाख लोगों वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

Vaccination rate slow
वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 10:02 AM IST

रांची: 14 अक्टूबर को पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी 100 करोड़ लोगों के वैक्सीनेशन पूरे होने का जश्न मनाया गया. ऐसे में जब सूबे में अब भी 12 लाख 48 हजार लोग ऐसे हैं जो वैक्सीन का पहला डोज लेने के बाद दूसरे डोज के इंतजार में बैठे हैं और करोड़ों लोग वैसे हैं जिन्हें वैक्सीन का पहला डोज भी नहीं मिला है. तब इस तरह का जश्न राज्य में मनाना समझ से परे है.

दूसरे डोज के इंतजार में 12.48 लाख लोग

झारखंड में वैक्सीनेशन कितनी रफ्तार से चल रही है इसका अंदाजा आपको इस आंकड़े से लग सकता है. राज्य में कोविशील्ड और कोवैक्सीन का डोज लोगों को दिया जा रहा है. कोविशील्ड का सेंकेड डोज पहले डोज के 84 दिन बाद लेना जरूरी है. लेकिन 8 लाख 61 हजार 561 लोग ऐसे हैं जो दूसरे डोज के लिए इंतजार कर रहे हैं. कुछ ऐसी ही हालत कोवैक्सीन का पहला डोज लेने वालों का भी है. 03 लाख 86 हजार 539 लोग 28 दिन पहला डोज लेने के बाद दूसरे डोज के इंतजार में हैं.

जिलों में भी स्थिति ठीक नहीं

आइये अब आपको जिलावार वैसे लोगों के आंकड़ों को दिखाते हैं जो सेकेंड डोज का इंतजार कर रहे हैं.

जिलाकोविशील्डकोवैक्सीन
बोकारो40 हजार 9745 हजार 638
चतरा42 हजार 43710 हजार 143
देवघर25 हजार 5739 हजार 188
दुमका34 हजार 66624 हजार 941
धनबाद53 हजार 63116 हजार 564
जमशेदपुर33 हजार 8499 हजार 701
गढ़वा35 हजार 14310 हजार 556
गिरिडीह72 हजार 16633 हजार 291
गोड्डा36 हजार 44925 हजार 56
गुमला33 हजार 11818 हजार 63
हजारीबाग46 हजार 47635 हजार 755
जामताड़ा30 हजार 29812 हजार 278
खूंटी10 हजार 2985 हजार 293
कोडरमा20 हजार 79011 हजार 536
लोहरदगा20 हजार 86413 हजार 514
पाकुड़23 हजार 28120 हजार 664
पलामू65 हजार 31940 हजार 554
रामगढ़27 हजार 79610 हजार 921
रांची61 हजार 51315 हजार 298
साहिबगंज20 हजार 58317 हजार 416
सरायकेला30 हजार 2908 हजार 69
सिमडेगा26 हजार 5648 हजार 778
पश्चिमी सिंहभूम44 हजार 10813 हजार 486

हर दिन 3 लाख लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य

अपर मुख्य सचिव ने अपने पत्र में सभी डीसी को अपने अपने जिलों में लक्ष्य के अनुसार कोरोना टीकाकरण सुनिश्चित करने, माइक्रो प्लान बनाकर लाभुकों को चिन्हित कर नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर टीकाकरण सुनिश्चित कराने, 60 टीकाकरण एक्सप्रेस से दूर दराज के क्षेत्रों में वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने, पंचायत स्तर पर सर्विलांस अधिकारी नामित करने, जिला वैक्सीनेशन टास्क फोर्स की लगातार बैठक करने के साथ साथ व्यापक प्रचार प्रसार कर टीकाकरण बढ़ाने को कहा है. ताकि राज्य में हर दिन 03 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य पाया जा सके. इसके साथ ही जिलों को प्रत्येक दिन मीनिमम वैक्सीनेशन का लक्ष्य भी दिया गया है.

आईये एक नजर डालते हैं जिलों को दिए गए वैक्सीनेशन के लक्ष्य पर

जिला का नाम वैक्सीनेशन का लक्ष्य
बोकारो8 हजार 420
चतरा10 हजार 360
देवघर25 हजार 573
धनबाद18 हजार 700
दुमका18 हजार 20
जमशेदपुर18 हजार 240
गढ़वा13 हजार 400
गिरिडीह11 हजार 600
गोड्डा12 हजार 440
गुमला15 हजार 880
हजारीबाग13 हजार 800
जामताड़ा9 हजार 940
खूंटी8 हजार 520
कोडरमा13 हजार
लातेहार9 हजार 400
लोहरदगा14 हजार 460
पाकुड़9 हजार 760
पलामू22 हजार 200
रामगढ़5 हजार 440
रांची19 हजार 840
साहिबगंज9 हजार 540
सरायकेला3 हजार 480
सिमडेगा8 हजार 500
पश्चिमी सिंहभूम16 हजार 180

राज्य सरकार जिलों में वैक्सीनेशन के लक्ष्य को जारी कर टीकाकरण की गति की बढ़ाना चाहती है. ताकि कम से कम समय में अधिक से अधिक लोगों को टीका दिया जा सकेगा. अब देखना होगा कि सरकार के इस फैसले का टीकाकरण पर कितना असर पड़ता है.

रांची: 14 अक्टूबर को पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी 100 करोड़ लोगों के वैक्सीनेशन पूरे होने का जश्न मनाया गया. ऐसे में जब सूबे में अब भी 12 लाख 48 हजार लोग ऐसे हैं जो वैक्सीन का पहला डोज लेने के बाद दूसरे डोज के इंतजार में बैठे हैं और करोड़ों लोग वैसे हैं जिन्हें वैक्सीन का पहला डोज भी नहीं मिला है. तब इस तरह का जश्न राज्य में मनाना समझ से परे है.

दूसरे डोज के इंतजार में 12.48 लाख लोग

झारखंड में वैक्सीनेशन कितनी रफ्तार से चल रही है इसका अंदाजा आपको इस आंकड़े से लग सकता है. राज्य में कोविशील्ड और कोवैक्सीन का डोज लोगों को दिया जा रहा है. कोविशील्ड का सेंकेड डोज पहले डोज के 84 दिन बाद लेना जरूरी है. लेकिन 8 लाख 61 हजार 561 लोग ऐसे हैं जो दूसरे डोज के लिए इंतजार कर रहे हैं. कुछ ऐसी ही हालत कोवैक्सीन का पहला डोज लेने वालों का भी है. 03 लाख 86 हजार 539 लोग 28 दिन पहला डोज लेने के बाद दूसरे डोज के इंतजार में हैं.

जिलों में भी स्थिति ठीक नहीं

आइये अब आपको जिलावार वैसे लोगों के आंकड़ों को दिखाते हैं जो सेकेंड डोज का इंतजार कर रहे हैं.

जिलाकोविशील्डकोवैक्सीन
बोकारो40 हजार 9745 हजार 638
चतरा42 हजार 43710 हजार 143
देवघर25 हजार 5739 हजार 188
दुमका34 हजार 66624 हजार 941
धनबाद53 हजार 63116 हजार 564
जमशेदपुर33 हजार 8499 हजार 701
गढ़वा35 हजार 14310 हजार 556
गिरिडीह72 हजार 16633 हजार 291
गोड्डा36 हजार 44925 हजार 56
गुमला33 हजार 11818 हजार 63
हजारीबाग46 हजार 47635 हजार 755
जामताड़ा30 हजार 29812 हजार 278
खूंटी10 हजार 2985 हजार 293
कोडरमा20 हजार 79011 हजार 536
लोहरदगा20 हजार 86413 हजार 514
पाकुड़23 हजार 28120 हजार 664
पलामू65 हजार 31940 हजार 554
रामगढ़27 हजार 79610 हजार 921
रांची61 हजार 51315 हजार 298
साहिबगंज20 हजार 58317 हजार 416
सरायकेला30 हजार 2908 हजार 69
सिमडेगा26 हजार 5648 हजार 778
पश्चिमी सिंहभूम44 हजार 10813 हजार 486

हर दिन 3 लाख लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य

अपर मुख्य सचिव ने अपने पत्र में सभी डीसी को अपने अपने जिलों में लक्ष्य के अनुसार कोरोना टीकाकरण सुनिश्चित करने, माइक्रो प्लान बनाकर लाभुकों को चिन्हित कर नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर टीकाकरण सुनिश्चित कराने, 60 टीकाकरण एक्सप्रेस से दूर दराज के क्षेत्रों में वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने, पंचायत स्तर पर सर्विलांस अधिकारी नामित करने, जिला वैक्सीनेशन टास्क फोर्स की लगातार बैठक करने के साथ साथ व्यापक प्रचार प्रसार कर टीकाकरण बढ़ाने को कहा है. ताकि राज्य में हर दिन 03 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य पाया जा सके. इसके साथ ही जिलों को प्रत्येक दिन मीनिमम वैक्सीनेशन का लक्ष्य भी दिया गया है.

आईये एक नजर डालते हैं जिलों को दिए गए वैक्सीनेशन के लक्ष्य पर

जिला का नाम वैक्सीनेशन का लक्ष्य
बोकारो8 हजार 420
चतरा10 हजार 360
देवघर25 हजार 573
धनबाद18 हजार 700
दुमका18 हजार 20
जमशेदपुर18 हजार 240
गढ़वा13 हजार 400
गिरिडीह11 हजार 600
गोड्डा12 हजार 440
गुमला15 हजार 880
हजारीबाग13 हजार 800
जामताड़ा9 हजार 940
खूंटी8 हजार 520
कोडरमा13 हजार
लातेहार9 हजार 400
लोहरदगा14 हजार 460
पाकुड़9 हजार 760
पलामू22 हजार 200
रामगढ़5 हजार 440
रांची19 हजार 840
साहिबगंज9 हजार 540
सरायकेला3 हजार 480
सिमडेगा8 हजार 500
पश्चिमी सिंहभूम16 हजार 180

राज्य सरकार जिलों में वैक्सीनेशन के लक्ष्य को जारी कर टीकाकरण की गति की बढ़ाना चाहती है. ताकि कम से कम समय में अधिक से अधिक लोगों को टीका दिया जा सकेगा. अब देखना होगा कि सरकार के इस फैसले का टीकाकरण पर कितना असर पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.