रांचीः कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए अब 18+ वालों के लिए वर्क प्लेस पर टीकाकरण केंद्र लगाया जा सकता है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी से मिलकर वर्क प्लेस वैक्सीनेशन सेंटर (WPCV) के लिए उपभोक्ता पहल कर सकते हैं. साथ ही नियोक्ता अपने कर्मियों के लिए इसका लाभ उठा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- मेयर ने नगर आयुक्त पर लगाया आरोप, कहा- 'चलो करें कोरोना को डाउन, रांची बनेगा नंबर वन टाउन' पूरी तरह फ्लॉप
स्वास्थ्य विभाग जो वर्क प्लेस पर कोरोना टीकाकरण केंद्र की अनुमति देने का प्रस्ताव तैयार किया है. उसके अनुसार वैसे नियोक्ता, जहां 50 कर्मी हो वह जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी से मिलकर वैक्सीनेशन केंद्र खोल सकेंगे.
झारखंड में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार धीमी
झारखंड में अभी तक 31 लाख 30 हजार 376 लोगों ने वैक्सीन का फर्स्ट डोज लिया है. जिसमें हेल्थ केअर वर्कर ने 2 लाख 1 हजार 750, 3 लाख 32 हजार 120, फ्रंट लाइन वर्कर 2 लाख 71 हजार 418 लोग 18 प्लस वाले और 23 लाख 25 हजार 88 लोग 45 वर्ष से ऊपर वाले हैं. वहीं 6 लाख 77 हजार 152 लोगों ने ही दूसरा डोज लिया है. जिसमें 1 लाख 42 हजार 873 हेल्थ केअर वर्कर, 1 लाख 87 हजार 131 फ्रंट लाइन वर्कर और 6 लाख 77 हजार 152 लोग 45 वर्ष से ऊपर के उम्र सीमा वाले हैं.
शनिवार से लगातार रांची आएगा कोरोना का वैक्सीन
राज्य में वैक्सीन कि कमी नहीं हो इसके लिए शनिवार से से लगातार झारखंड वैक्सीन आएगा. 22, 23, 24, 25, 29 और 31 मई को कुल मिलाकर 5,00,000 वायल वैक्सीन झारखंड आएगा. जिसमें कोवैक्सिन और कोविशिल्ड दोनों शामिल हैं. शुक्रवार को भी रांची से कोडरमा वैक्सीन भेजा गया.