ETV Bharat / city

क्या ऐसे कोरोना से जीतेंगे जंग? स्टेशन परिसर पर ही फेंक दी इस्तेमाल की गई कोरोना किट

हटिया रेलवे स्टेशन पर लगातार यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है. कई संक्रमित क्षेत्र से यात्री पहुंच रहे हैं. उनके लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऑन द स्पॉट कोरोना टेस्ट करने की व्यवस्था की गई है. हालांकि यह व्यवस्था सिर्फ दिखावा भर है. 1000 यात्रियों में बमुश्किल 100-150 यात्रियों की जांच स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम कर पा रही है.

Used corona kit thrown on station premises in hatia station ranchi
स्टेशन परिसर पर ही फेंक दी यूज्ड कोरोना किट
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 9:14 PM IST

रांची: जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है. दरअसल, हटिया स्टेशन पर कोरोना वायरस जांच करने के बाद इस्तेमाल की गई कोरोना किट स्टेशन परिसर पर ही छोड़कर संबंधित कर्मचारी चले गए. इससे कोरोना संक्रमण का भय और बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना छीन रहा लोगों से जीने का हक, वेंटिलेटर की कमी ने ली लोहरदगा रेलवे स्टेशन मास्टर की जान


नहीं होता समुचित टेस्ट

हटिया रेलवे स्टेशन पर लगातार यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है. कई संक्रमित क्षेत्र से यात्री पहुंच रहे हैं. उनके लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऑन द स्पॉट कोरोना टेस्ट करने की व्यवस्था की गई है. हालांकि यह व्यवस्था सिर्फ दिखावा भर है. 1000 यात्रियों में बमुश्किल 100-150 यात्रियों की जांच स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम कर पा रही है.

यूज किया हुआ किट स्टेशन पर फेंका

शुक्रवार को हटिया स्टेशन पर कोरोना टेस्ट करने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने एक और लापरवाही कर दी. स्टेशन परिसर पर ही यूज किया हुआ कोरोना टेस्ट किट को जहां-तहां फेंक दिया गया. इससे संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है. हटिया रेलवे स्टेशन के मैनेजर बसंत कुमार सूरी ने इस पर आपत्ति जताई है. रांची रेल मंडल के आला अधिकारियों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से भी इसकी शिकायत की है.

रांची: जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है. दरअसल, हटिया स्टेशन पर कोरोना वायरस जांच करने के बाद इस्तेमाल की गई कोरोना किट स्टेशन परिसर पर ही छोड़कर संबंधित कर्मचारी चले गए. इससे कोरोना संक्रमण का भय और बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना छीन रहा लोगों से जीने का हक, वेंटिलेटर की कमी ने ली लोहरदगा रेलवे स्टेशन मास्टर की जान


नहीं होता समुचित टेस्ट

हटिया रेलवे स्टेशन पर लगातार यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है. कई संक्रमित क्षेत्र से यात्री पहुंच रहे हैं. उनके लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऑन द स्पॉट कोरोना टेस्ट करने की व्यवस्था की गई है. हालांकि यह व्यवस्था सिर्फ दिखावा भर है. 1000 यात्रियों में बमुश्किल 100-150 यात्रियों की जांच स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम कर पा रही है.

यूज किया हुआ किट स्टेशन पर फेंका

शुक्रवार को हटिया स्टेशन पर कोरोना टेस्ट करने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने एक और लापरवाही कर दी. स्टेशन परिसर पर ही यूज किया हुआ कोरोना टेस्ट किट को जहां-तहां फेंक दिया गया. इससे संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है. हटिया रेलवे स्टेशन के मैनेजर बसंत कुमार सूरी ने इस पर आपत्ति जताई है. रांची रेल मंडल के आला अधिकारियों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से भी इसकी शिकायत की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.