रांचीः झारखंड में खाली हुई दो राज्यसभा सीटों के लिए 19 जून को होने वाला चुनाव हर पल दिलचस्प मोड़ लेता जा रहा है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 2 विधायकों वाले दल आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो से मंगलवार को उनके घर जाकर मुलाकात की. कथित तौर पर शिष्टाचार मुलाकात के बाद सोरेन ने स्पष्ट किया वह सुदेश महतो से दिशोम गुरु के पक्ष में समर्थन करने की बात करने गए थे. सोरेन ने स्पष्ट किया कि कि उन्होंने एक आंदोलनकारी से दूसरे आंदोलनकारी के समर्थन की बात रखी गई है. इतना ही नहीं बैठक के बाद सुदेश महतो भी अपने घर से बाहर आए और उन्होंने भी कहा कि फिलहाल चीजें क्लियर होनी बाकी है. एक सवाल के जवाब पर दोनों ने स्पष्ट कहा कि अभी यह तय नहीं है कि राज्यसभा चुनाव में किस तरफ जाया जाए, पार्टी के फोरम पर अभी डिस्कशन होगा.
ये भी पढे़ं- सुदेश महतो के आवास पहुंचे सीएम, राज्यसभा चुनाव में समर्थन को लेकर की मुलाकात
बीजेपी और आजसू ने अलग-अलग लड़ा था विधानसभा चुनाव
बता दें कि 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी और आजसू के बीच का गठबंधन टूट गया था, नतीजा यह हुआ कि बीजेपी और आजसू पार्टी दोनों अलग-अलग चुनाव लड़ा. इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद आजसू सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुदेश महतो से फिलहाल सिल्ली की तरफ रवाना हुए हैं. यहां यह भी बताना उल्लेखनीय होगा कि सुदेश महतो से समर्थन के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवार दीपक प्रकाश पार्टी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के साथ महतो से पहले ही मिल चुके हैं. इतना ही नहीं बीजेपी के अंदर खाने से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली दरबार से भी महतो की बातचीत हुई है, लेकिन मंगलवार को ही सुदेश महतो और हेमंत सोरेन की बैठक में बीजेपी के अंदर खाने की राजनीतिक पारा ऊंचा कर दिया है.