ETV Bharat / city

UPSC EXAM: रांची के 4 केंद्रों पर ढाई हजार परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, कोविड प्रोटोकॉल का रखा गया ख्याल - jharkhand news

रांची में भारतीय कर्मचारी चयन आयोग (यूपीएससी) की ओर से हायर सेकेंडरी लेवल के मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया. इस परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया गया. परीक्षा केंद्रों में सेनिटाइजेशन और साफ सफाई की पूरी व्यवस्था दिखी. विद्यार्थियों को परीक्षा हॉल के अंदर सुरक्षा के तहत ही प्रवेश करने दिया गया. इसके अलावा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

2500 candidates took the exam at 4 centers in Ranchi
2500 candidates took the exam at 4 centers in Ranchi
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 4:58 PM IST

रांची: भारतीय कर्मचारी चयन आयोग (यूपीएससी) की ओर से राजधानी रांची सहित पूरे देश भर में हायर सेकेंडरी लेवल के मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया. रांची के 4 परीक्षा केंद्रों पर लगभग ढाई हजार परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए. यूपीएससी की ओर से लोअर डिविजन क्लर्क और कंप्यूटर ऑपरेटर की बहाली के लिए परीक्षा आयोजित हुई है. कर्मचारी चयन आयोग नई दिल्ली द्वारा रांची सहित पूरे भारतवर्ष में हायर सेकेंडरी लेवल के मुख्य परीक्षा का आयोजन हुआ है.

रांची के 4 परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति मिली. केंद्र की ओर से लोअर डिविजन क्लर्क और कंप्यूटर ऑपरेटर की बहाली के लिए यह परीक्षा आयोजित हुई. झारखंड में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस परीक्षा में विशेष सुरक्षा और ऐहतिहात बरती गई. परीक्षा केंद्रों में सेनिटाइजेशन और साफ सफाई की पूरी व्यवस्था दिखी. विद्यार्थियों को परीक्षा हॉल के अंदर सुरक्षा के तहत ही प्रवेश करने दिया गया. शरीर का टेंपरेचर सामान्य होने पर ही परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति मिली. मास्क सेनिटाइजर भी अनिवार्य सामग्रियों में रखा गया था. 1 घंटे आयोजित हुई इस परीक्षा में ढाई हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: जेपीएससी पीटी परीक्षा में अधिक अंक लाने पर भी फेल, हाई कोर्ट में जेपीएससी ने कहा ओएमआर शीट भरने में अभ्यर्थी ने की गलती

सुरक्षा के इंतजाम
सुरक्षा के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा हो इसे लेकर उपायुक्त स्तर पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी. परीक्षा केंद्र पर भीड़ लगाकर विधि व्यवस्था भंग करने की आशंका को देखते हुए परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी की गई थी. रांची पुलिस किसी भी तरह की विपरीत परिस्थिते के लिए पूरी तरह से तैनात दिखी. परीक्षा के दौरान केंद्रों के आसपास किसी भी तरह की कोई अव्यवस्था नहीं दिखी.

रांची: भारतीय कर्मचारी चयन आयोग (यूपीएससी) की ओर से राजधानी रांची सहित पूरे देश भर में हायर सेकेंडरी लेवल के मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया. रांची के 4 परीक्षा केंद्रों पर लगभग ढाई हजार परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए. यूपीएससी की ओर से लोअर डिविजन क्लर्क और कंप्यूटर ऑपरेटर की बहाली के लिए परीक्षा आयोजित हुई है. कर्मचारी चयन आयोग नई दिल्ली द्वारा रांची सहित पूरे भारतवर्ष में हायर सेकेंडरी लेवल के मुख्य परीक्षा का आयोजन हुआ है.

रांची के 4 परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति मिली. केंद्र की ओर से लोअर डिविजन क्लर्क और कंप्यूटर ऑपरेटर की बहाली के लिए यह परीक्षा आयोजित हुई. झारखंड में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस परीक्षा में विशेष सुरक्षा और ऐहतिहात बरती गई. परीक्षा केंद्रों में सेनिटाइजेशन और साफ सफाई की पूरी व्यवस्था दिखी. विद्यार्थियों को परीक्षा हॉल के अंदर सुरक्षा के तहत ही प्रवेश करने दिया गया. शरीर का टेंपरेचर सामान्य होने पर ही परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति मिली. मास्क सेनिटाइजर भी अनिवार्य सामग्रियों में रखा गया था. 1 घंटे आयोजित हुई इस परीक्षा में ढाई हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: जेपीएससी पीटी परीक्षा में अधिक अंक लाने पर भी फेल, हाई कोर्ट में जेपीएससी ने कहा ओएमआर शीट भरने में अभ्यर्थी ने की गलती

सुरक्षा के इंतजाम
सुरक्षा के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा हो इसे लेकर उपायुक्त स्तर पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी. परीक्षा केंद्र पर भीड़ लगाकर विधि व्यवस्था भंग करने की आशंका को देखते हुए परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी की गई थी. रांची पुलिस किसी भी तरह की विपरीत परिस्थिते के लिए पूरी तरह से तैनात दिखी. परीक्षा के दौरान केंद्रों के आसपास किसी भी तरह की कोई अव्यवस्था नहीं दिखी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.