ETV Bharat / city

बालू लदे दो डंपरों को लेकर बुंडू टोल प्लाजा पर हंगामा, अवैध ढुलाई का आरोप - MLA Vikas Singh Munda

रांची के बुंडू में बालू गाड़ी मालिकों ने बालू ढुलाई में लगे दो डंपरों को रोककर हंगामा किया है. बालू गाड़ी मालिकों ने डंपरों पर बालू की अवैध ढुलाई का आरोप लगाते हुए प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया. हंगामे के बाद दोनों डंपरों को जब्त कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

uproar-at-bundu-toll-plaza-
बुंडू टोल प्लाजा पर हंगामा
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 11:28 AM IST

रांची: राजधानी के बुंडू इलाके में बालू ढुलाई को लेकर बालू गाड़ी मालिकों का गुस्सा सामने आया है. गुस्साए मालिकों ने मंगलवार (29 मार्च ) को सोनाहातू से बालू लादकर रांची जा रहे दो डंपरों को बुंडू टोल प्लाजा पर रोक दिया. बालू गाड़ी मालिकों ने डंपरों पर अवैध बालू ढुलाई का आरोप लगाते हुए कहा कि जब क्षेत्र में बालू का उठाव और परिचालन सरकारी आदेश से बंद है तो ये दोनों डंफर रांची कैसे जा रहे हैं. गाड़ी मालिकों ने प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें- रांची: बुंडू में अवैध बालू लदा 7 हाईवा जब्त, बिना चालान के हो रही थी ढुलाई

टोल प्लाजा पर हंगामा: डंपर को रोककर बालू गाड़ी मालिकों ने जमकर हंगामा किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि वे जब भी बालू लादकर रांची जाते हैं तो उनकी गाड़ियों को जब्त कर लिया जाता है. जबकि बालू लाद रांची जा रहे डंपरों के चालकों का कहना था कि बालू सरकारी कार्य के लिए रांची जा रहा है और उन्हें झारखंड उच्च न्यायालय के असिस्टेंट रजिस्टार सह कोर्ट ऑफिसर का आदेश प्राप्त है. बालू गाड़ियों के वाहन चालक तर्क दे रहे थे कि डंपर के पास बालू का चालान नहीं है. इसे बालू के परिचालन की अनुमति मिलती है तो उन्हें भी बालू के परिचालन की अनुमति मिलनी चाहिए.

देखें वीडियो

डंपरों जब्त कर जांच का निर्देश: हंगामे के बीच ही स्थानीय विधायक विकास सिंह मुंडा भी बुंडू टोल प्लाजा पहुंचे. मामले को समझने के बाद उन्होंने प्रशासनिक पदाधिकारियों को दोनों वाहनों को जब्त कर जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया. विधायक के निर्देश पर बुंडू सीओ और बुंडू थाना प्रभारी ने वाहनों को जब्त कर बुंडू थाने ले आए. बुंडू सीओ राजेश डुंगडुंग ने बताया कि दोनों डंपरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

रांची: राजधानी के बुंडू इलाके में बालू ढुलाई को लेकर बालू गाड़ी मालिकों का गुस्सा सामने आया है. गुस्साए मालिकों ने मंगलवार (29 मार्च ) को सोनाहातू से बालू लादकर रांची जा रहे दो डंपरों को बुंडू टोल प्लाजा पर रोक दिया. बालू गाड़ी मालिकों ने डंपरों पर अवैध बालू ढुलाई का आरोप लगाते हुए कहा कि जब क्षेत्र में बालू का उठाव और परिचालन सरकारी आदेश से बंद है तो ये दोनों डंफर रांची कैसे जा रहे हैं. गाड़ी मालिकों ने प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें- रांची: बुंडू में अवैध बालू लदा 7 हाईवा जब्त, बिना चालान के हो रही थी ढुलाई

टोल प्लाजा पर हंगामा: डंपर को रोककर बालू गाड़ी मालिकों ने जमकर हंगामा किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि वे जब भी बालू लादकर रांची जाते हैं तो उनकी गाड़ियों को जब्त कर लिया जाता है. जबकि बालू लाद रांची जा रहे डंपरों के चालकों का कहना था कि बालू सरकारी कार्य के लिए रांची जा रहा है और उन्हें झारखंड उच्च न्यायालय के असिस्टेंट रजिस्टार सह कोर्ट ऑफिसर का आदेश प्राप्त है. बालू गाड़ियों के वाहन चालक तर्क दे रहे थे कि डंपर के पास बालू का चालान नहीं है. इसे बालू के परिचालन की अनुमति मिलती है तो उन्हें भी बालू के परिचालन की अनुमति मिलनी चाहिए.

देखें वीडियो

डंपरों जब्त कर जांच का निर्देश: हंगामे के बीच ही स्थानीय विधायक विकास सिंह मुंडा भी बुंडू टोल प्लाजा पहुंचे. मामले को समझने के बाद उन्होंने प्रशासनिक पदाधिकारियों को दोनों वाहनों को जब्त कर जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया. विधायक के निर्देश पर बुंडू सीओ और बुंडू थाना प्रभारी ने वाहनों को जब्त कर बुंडू थाने ले आए. बुंडू सीओ राजेश डुंगडुंग ने बताया कि दोनों डंपरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.