ETV Bharat / city

शनिवार को झारखंड में पाए गए कोरोना के 6,323 मरीज, 159 की गई जान - झारखंड में कोरोना मरीजों की मौत

झारखंड के कई जिलों में रोजाना कोरोना के मामले 100 के पार आ रहे हैं. इस कड़ी में राज्यभर में शनिवार को कुल 6,323 मरीज पाए गए. इसके साथ ही 159 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी है. रिकवरी रेट भी दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा है. ऐसे में टीकाकरण अब बेहद जरूरी हो चुका है.

corona tracker jharkhand
कोरोना अपडेट
author img

By

Published : May 2, 2021, 7:47 AM IST

रांचीः शनिवार को झारखंड में कोरोना के 6,323 नए मरीज पाए गए. वहीं, 159 मरीजों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गवां दी. रांची जिले की बात करें तो रांची में कोरोना के 1,377 मरीज पाए गए इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में कोरोना के 974 नए मरीजों की पुष्टि हुई है.

corona tracker jharkhand
कुल मामले

इन जिलों में मिले मरीज

बोकारो में 325 मरीज, चतरा में 471 मरीज, देवघर में 217 मरीज, धनबाद में 234 मरीज, गिरिडीह में 170 मरीज, गोड्डा में 113 मरीज, गुमला में 186 मरीज, हजारीबाग में 390 मरीज, जामताड़ा में 127 मरीज, कोडरमा में 250 मरीज, लातेहार में 204 मरीज, लोहरदगा में 143 मरीज, रामगढ़ में 283 मरीज, सिमडेगा में 114 मरीज, पश्चिमी सिंहभूम में 263 मरीज के साथ-साथ राज्य के सभी जिलों में नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.

Corona Update Jharkhand
1 मई के आंकड़े

ये भी पढ़ें-झारखंड में पिछले 24 घंटे में मिले 5,961 संक्रमित, 120 लोगों की गई जान

श्मशान घाटों पर लाशों की ढेर

कोरोना की वजह से मरने वाले मरीजों की बात करें तो पूरे राज्य में कोरोना के कारण मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. जिस वजह से श्मशान घाटों पर लाशों की ढेर लग रही है. सिर्फ रांची जिले में 45 मरीजों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम में 38 मरीज ने कोरोना से संक्रमित होने के बाद अपनी जान गंवा दी है. इसके साथ-साथ राज्य के विभिन्न जिलों में कई मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. पूरे राज्य की बात करें तो शनिवार को मरने वाले मरीजों की संख्या 159 है.

घट रहा राज्य का रिकवरी रेट

वर्तमान में पूरे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 57, 043 है तो वहीं कोरोना की वजह से मरने वाले मरीजों की संख्या 2,829 हो चुकी है. लगातार संक्रमित मरीजों और मृतकों की संख्या के बढ़ने की वजह से राज्य का रिकवरी रेट भी दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है. शनिवार को पूरे राज्य में संक्रमित मरीजों के ठीक होने का दर 74.44 फीसदी तक पहुंच गया है.

corona tracker jharkhand
टीकाकरण

टीकाकरण अभियान के आंकड़े

राज्य सरकार की तरफ से संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए हर सुविधा का इंतजाम किया जा रहा है लेकिन बढ़ते मरीजों के सामने राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग का भी लाचार और बेबस होना लाजमी है. टीकाकरण अभियान की बात करें तो अब तक राज्य में में मात्र चार लाख 92 हजार 328 लोग ही टीके की दोनों डोज ले पाए हैं. वही पहले डोज की बात करें तो अब तक 26 लाख 52 हजार 739 लोगों ने ही कोरोना के पहले डोज का टीका लिया है.

टीकाकरण के आंकड़े को देखें तो यह कहना गलत नहीं होगा कि अभी भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगवाने की जरूरत है तभी राज्य में बढ़ते संक्रमित मरीज और मरने वाले मरीजों की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण पाया जा सकता है.

रांचीः शनिवार को झारखंड में कोरोना के 6,323 नए मरीज पाए गए. वहीं, 159 मरीजों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गवां दी. रांची जिले की बात करें तो रांची में कोरोना के 1,377 मरीज पाए गए इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में कोरोना के 974 नए मरीजों की पुष्टि हुई है.

corona tracker jharkhand
कुल मामले

इन जिलों में मिले मरीज

बोकारो में 325 मरीज, चतरा में 471 मरीज, देवघर में 217 मरीज, धनबाद में 234 मरीज, गिरिडीह में 170 मरीज, गोड्डा में 113 मरीज, गुमला में 186 मरीज, हजारीबाग में 390 मरीज, जामताड़ा में 127 मरीज, कोडरमा में 250 मरीज, लातेहार में 204 मरीज, लोहरदगा में 143 मरीज, रामगढ़ में 283 मरीज, सिमडेगा में 114 मरीज, पश्चिमी सिंहभूम में 263 मरीज के साथ-साथ राज्य के सभी जिलों में नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.

Corona Update Jharkhand
1 मई के आंकड़े

ये भी पढ़ें-झारखंड में पिछले 24 घंटे में मिले 5,961 संक्रमित, 120 लोगों की गई जान

श्मशान घाटों पर लाशों की ढेर

कोरोना की वजह से मरने वाले मरीजों की बात करें तो पूरे राज्य में कोरोना के कारण मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. जिस वजह से श्मशान घाटों पर लाशों की ढेर लग रही है. सिर्फ रांची जिले में 45 मरीजों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम में 38 मरीज ने कोरोना से संक्रमित होने के बाद अपनी जान गंवा दी है. इसके साथ-साथ राज्य के विभिन्न जिलों में कई मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. पूरे राज्य की बात करें तो शनिवार को मरने वाले मरीजों की संख्या 159 है.

घट रहा राज्य का रिकवरी रेट

वर्तमान में पूरे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 57, 043 है तो वहीं कोरोना की वजह से मरने वाले मरीजों की संख्या 2,829 हो चुकी है. लगातार संक्रमित मरीजों और मृतकों की संख्या के बढ़ने की वजह से राज्य का रिकवरी रेट भी दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है. शनिवार को पूरे राज्य में संक्रमित मरीजों के ठीक होने का दर 74.44 फीसदी तक पहुंच गया है.

corona tracker jharkhand
टीकाकरण

टीकाकरण अभियान के आंकड़े

राज्य सरकार की तरफ से संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए हर सुविधा का इंतजाम किया जा रहा है लेकिन बढ़ते मरीजों के सामने राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग का भी लाचार और बेबस होना लाजमी है. टीकाकरण अभियान की बात करें तो अब तक राज्य में में मात्र चार लाख 92 हजार 328 लोग ही टीके की दोनों डोज ले पाए हैं. वही पहले डोज की बात करें तो अब तक 26 लाख 52 हजार 739 लोगों ने ही कोरोना के पहले डोज का टीका लिया है.

टीकाकरण के आंकड़े को देखें तो यह कहना गलत नहीं होगा कि अभी भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगवाने की जरूरत है तभी राज्य में बढ़ते संक्रमित मरीज और मरने वाले मरीजों की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण पाया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.