रांची: दीपाटोली आर्मी कैंट की रहने वाली मनीषा अठावले की हत्या के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. हालांकि हत्या के वारदात के पांच दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
महाराष्ट्र में छिपे होने की जानकारी
हत्या का आरोपी देशपाल महाराष्ट्र के अकोला में अपने एक रिश्तेदार के घर में छिपा है. परिजनों की सूचना पर सदर थाने की पुलिस ने मंगलवार को मामले में आकोला पुलिस से संपर्क किया है. आरोपी देशपाल का डिटेल भी उन्हें भेजी है. इधर सदर थानेदार वेंकटेश प्रसाद ने बताया कि आरोपी के महाराष्ट्र में छिपे होने की जानकारी मिली है. आकोला पुलिस से आरोपी की जानकारी मिलने के बाद यहां से टीम को भेजी जाएगी.
पत्नी की हत्या
इधर, परिजनों ने देशपाल पर दूसरी लड़की से अवैध संबंध का आरोप लगाया है. बता दें कि एक अगस्त की देर रात आरोपी देशपाल ने पत्नी मनीषा का गला घोंटकर हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें- वाह मैडम जी! धान के खेत में चला रही हैं 'स्पेशल क्लास'
शव को बेड के नीचे डाला
हत्या करने के बाद वह मनीषा के शव को बेड के नीचे डाल दिया था. इसके बाद वह फरार हो गया था. पुलिस ने लोकेशन भी ट्रेस किया, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. जवान देशपाल महाराष्ट्र-8 रेजिमेंट में पदस्थापित था.