रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज भारतीय प्रशासनिक सेवा-2011 बैच (उत्तर प्रदेश कैडर) के अधिकारी अभिषेक सिंह ने शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि वे अभिनय की दुनिया में भी कदम रखने जा रहे हैं. बॉलीवुड में जल्द ही बतौर अभिनेता उनकी फिल्म आएगी.
यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की और अपनी आने वाली फिल्म के बारे में भी बताया. सीएम से मुलाकात के दौरान अभिषेक सिंह ने कहा कि झारखंड में एक से बढ़कर एक खूबसूरत लोकेशंस हैं, जहां फिल्मों की शूटिंग की जा सकती है. इसके लिए वे अपनी ओर से पूरी कोशिश करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में फिल्मों की शूटिंग और यहां के कलाकारों को प्लेटफार्म देने वाले फिल्म मेकर्स को सरकार पूरा सहयोग करेगी. इस मुलाकात के दौरान रांची के उपायुक्त छवि रंजन भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: रांची में 'रश्मि रॉकेट' फिल्म की शूटिंग शुरू, अभिनेत्री तापसी पन्नू निभा रही हैं मुख्य भूमिका
अभिषेक ने इससे पहले एल्बम और वेब सीरिज कर चुके हैं. इनके गाने 'दिल तोड़ के' को लोगों को लोगों ने काफी पसंद किया था. इसके अलावा इन्होंने वेब सीरीज 'डेल्ही क्राइम-2' में भी एक आईएएस ऑफिसर का रोल किया है.