ETV Bharat / city

अजब गजबः अनोखी प्रतिभा का धनी है नन्हा किशू, बंद आंखों से देख लेता है दुनिया - रांची समाचार

राजधानी रांची के रहने वाले किशू कुमार की आयु महज 14 साल है लेकिन इनकी अनोखी प्रतिभा देखकर लोग दांतों तले ऊंगली दबा लेते हैं. किशू कुमार आंख पर पट्टी बांधकर पढ़ सकते हैं. इतना ही नहीं वे बंद आंखों से रुपए भी पहचान लेते हैं.

Unique talent Kishu Kumar of Ranchi
Unique talent Kishu Kumar of Ranchi
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 2:39 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 3:13 PM IST

रांचीः महेंद्र सिंह धोनी के शहर यानी रांची के विद्यानगर मुहल्ले में रहने वाले 14 साल के किशू कुमार अनोखी प्रतिभा के धनी है. वह आंख पर पट्टी बांधकर लिखे हुए शब्दों को पढ़ लेते हैं. हाथों में करेंसी को छूकर बता देते हैं कि नोट कितने की है. यही नहीं करेंसी के नंबर को बता देते हैं. ईटीवी भारत की टीम ने इनके हुनर की कैमरे के सामने पड़ताल की. उसमें क्या नतीजा निकलकर आया, उसे आप विजुअल में देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें-इनकी प्रतिभा के अमिताभ भी हुए कायल, लोग इन्हें कहते हैं 'फुनसुक वांगडू'

क्लास 4 से अभ्यास

इन्होंने बंद आंखों से न सिर्फ अंग्रेजी अखबार का हेडलाइन पढ़ दिया बल्कि यह भी बता दिया कि करेंसी कितने की है. किशू कुमार की उम्र महज 14 साल है. फिलवक्त बिहार के नालंदा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ रहे हैं. जब चौथी कक्षा में थे तब इन्हें अपने अंदर छिपी प्रतिभा का एहसास हुआ. फिर इन्होंने इसपर काम करना शुरू किया. इन्होंने ब्रेनेक्स तकनीकी की पढ़ाई शुरू की. इन्होंने बताया कि बंद आंखों से पढ़ने और चीजों को महसूस करने की क्षमता विकसित करना आसान काम नहीं है. सैंकड़ों बच्चों में से कुछ बच्चे ही इस स्किल को विकसित कर पाते हैं. उन्होंने कहा कि अगर प्रैक्टिस करना बंद हो जाएगा तो हुनर भी खत्म हो जाएगा.

वीडियो में देखिए किशू कुमार की प्रतिभा

बिजनेसमैन बनने की चाहत

किशू कुमार की माता का नाम जुलेखा देवी है. इनके पिता लालू प्रसाद पेशे से ड्राइवर है. दो भाई और एक बहन में किशू सबसे बड़े हैं. किशू की मां जुलेखा देवी ने बताया कि बचपन से ही किशू को आंखे बंद करके चीजों को महसूस करने की आदत थी. आज उनका बच्चा बंद आंखों से अखबार और किताबें पढ़ लेता है. किशू ने बताया कि वह आगे चलकर एक बिजनेसमैन बनना चाहता है.

क्या कहते हैं किशू के परिजन और पड़ोसी

ये भी पढ़ें-महज 13 साल की उम्र में कैनवास की महारथी बनीं अदिति

किशू कुमार के पड़ोसी और कपड़ा व्यवसायी राकेश कुमार सिंह से भी ईटीवी भारत की टीम ने उनके हुनर को लेकर बात की. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस बच्चे की हुनर की वजह से मुहल्ले का नाम रोशन हुआ है. उन्होंने किशू के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

रांचीः महेंद्र सिंह धोनी के शहर यानी रांची के विद्यानगर मुहल्ले में रहने वाले 14 साल के किशू कुमार अनोखी प्रतिभा के धनी है. वह आंख पर पट्टी बांधकर लिखे हुए शब्दों को पढ़ लेते हैं. हाथों में करेंसी को छूकर बता देते हैं कि नोट कितने की है. यही नहीं करेंसी के नंबर को बता देते हैं. ईटीवी भारत की टीम ने इनके हुनर की कैमरे के सामने पड़ताल की. उसमें क्या नतीजा निकलकर आया, उसे आप विजुअल में देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें-इनकी प्रतिभा के अमिताभ भी हुए कायल, लोग इन्हें कहते हैं 'फुनसुक वांगडू'

क्लास 4 से अभ्यास

इन्होंने बंद आंखों से न सिर्फ अंग्रेजी अखबार का हेडलाइन पढ़ दिया बल्कि यह भी बता दिया कि करेंसी कितने की है. किशू कुमार की उम्र महज 14 साल है. फिलवक्त बिहार के नालंदा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ रहे हैं. जब चौथी कक्षा में थे तब इन्हें अपने अंदर छिपी प्रतिभा का एहसास हुआ. फिर इन्होंने इसपर काम करना शुरू किया. इन्होंने ब्रेनेक्स तकनीकी की पढ़ाई शुरू की. इन्होंने बताया कि बंद आंखों से पढ़ने और चीजों को महसूस करने की क्षमता विकसित करना आसान काम नहीं है. सैंकड़ों बच्चों में से कुछ बच्चे ही इस स्किल को विकसित कर पाते हैं. उन्होंने कहा कि अगर प्रैक्टिस करना बंद हो जाएगा तो हुनर भी खत्म हो जाएगा.

वीडियो में देखिए किशू कुमार की प्रतिभा

बिजनेसमैन बनने की चाहत

किशू कुमार की माता का नाम जुलेखा देवी है. इनके पिता लालू प्रसाद पेशे से ड्राइवर है. दो भाई और एक बहन में किशू सबसे बड़े हैं. किशू की मां जुलेखा देवी ने बताया कि बचपन से ही किशू को आंखे बंद करके चीजों को महसूस करने की आदत थी. आज उनका बच्चा बंद आंखों से अखबार और किताबें पढ़ लेता है. किशू ने बताया कि वह आगे चलकर एक बिजनेसमैन बनना चाहता है.

क्या कहते हैं किशू के परिजन और पड़ोसी

ये भी पढ़ें-महज 13 साल की उम्र में कैनवास की महारथी बनीं अदिति

किशू कुमार के पड़ोसी और कपड़ा व्यवसायी राकेश कुमार सिंह से भी ईटीवी भारत की टीम ने उनके हुनर को लेकर बात की. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस बच्चे की हुनर की वजह से मुहल्ले का नाम रोशन हुआ है. उन्होंने किशू के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Last Updated : Oct 26, 2021, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.