रांची: देश के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा सेवा विमान से रांची पहुंचे. जहां एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों ने उनका स्वागत किया. अजय कुमार मिश्रा धुर्वा स्थिति सीआईएसएफ कैंप में जवानों के परिवार के लिए 272 नवीन आवासीय भवन निर्माण का शिलान्यास भी किया. इस अवसर पर महानिरीक्षक हेमराज गुप्ता ने उनका जोरदार स्वागत करते हुए धन्यवाद दिया.
इसे भी पढे़ं: पैतृक गांव नेमरा पहुंचे सीएम हेमंत, चचेरी बहन की शादी की तैयारियों का लिया जायजा
एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड देश का एक महत्वपूर्ण राज्य, जो खनिज संपदा से परिपूर्ण है. यहां के विकास के लिए प्रयासरत हैं. लोगों का ज्यादा से ज्यादा विकास हो इसके लिए दृढ़ संकल्पित हैं. वही झारखंड में नक्सली बंदी और नक्सल समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार की पूरी नजर इस ओर है, ताकि झारखंड के लोग शांति से रह सके. उन्होंने कहा कि नक्सलियों पर लगाम लगाने में केंद्र सरकार सफल रही है और जल्द ही इससे मुक्ति मिल जाएगी. मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने झारखंड की तारीफ करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार यहां के लोगों के जीवन स्तर उपर उठाने के लिए कृतसंकल्पित है और हर संभव सहायता करते रहेगी.
सीआईएसएफ कैंप में हुआ फैमिली क्वाटर्स का शिलान्यास
रांची दौरे पर आए केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने धुर्वा स्थिति सीआईएसएफ कैंप में जवानों के परिवार के लिए 272 नवीन आवासीय भवन निर्माण का शिलान्यास किया. सीआईएसफ जवानों के लिए बन रहे 272 आवासीय परिसर में टाइप टू क्वार्टर 247 और टाइप थ्री क्वार्टर 25 बनकर तैयार होगा. 2009 में एचईसी धुर्वा क्षेत्र में करीब 158 एकड़ जमीन सीआईएसएफ जवानों को सुविधा मुहैया कराने के लिए अधिगृहित की गई थी. आवासीय भवन के लिए 60.55 करोड़ की राशि मंजूर की गई है.
इसे भी पढे़ं: भाजपा नेता ने रची थी एकलव्य आवासीय विद्यालय में तोड़फोड़ की साजिश! देव कुमार धान समेत डेढ़ हजार पर प्राथमिकी दर्ज
केंद्रीय राज्य मंत्री के साथ कई गणमान्य रहे मौजूद
आवासीय भवन निर्माण का शिलान्यास के समय केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री के साथ अपर महानिदेशक उत्तरी अरविंद दीप, महिन्द्र पाल सिंह, सीपीडब्ल्यूडी सुमित सौरव, कार्यपालक अभियंता एमके सिंह, विधायक सीपी सिंह, हटिया विधायक नवीन जयसवाल और सीआईएसएफ के पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने सीआईएसएफ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार जवानों की बुनियादी जरूरतों से वाकिफ है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी गृह मंत्रालय समय-समय पर जवानों की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयास करते रहेगी. कार्यक्रम के दौरान गृह राज्य मंत्री को वरिष्ठ कमांडेंट सुमंत सिंह के द्वारा नवनिर्मित भवन की प्रतीक चाबी सौंपी गई.
कौन हैं अजय मिश्रा
अजय कुमार मिश्रा केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री हैं. उत्तर प्रदेश के खीरी निर्वाचन क्षेत्र का वो प्रतिनिधित्व करते हैं. पिछले दिनों लखीमपुर खीरी में हुई घटना को लेकर वो काफी सुर्खियों में रहे हैं.