ETV Bharat / city

झारखंड में 670.7 करोड़ की 14 सड़क परियोजनाओं को मंजूरी, मंत्री नितिन गडकरी ने दिखाई हरी झंडी - केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने झारखंड में एनएच -220 पर 4 पुल को मंजूरी दी है. जिसके निर्माण के लिए 19.32 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं.

union-minister-nitin-gadkari-approved-the-amount-for-the-construction-of-bridges-in-jharkhand
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 5:21 PM IST

Updated : Apr 7, 2021, 5:45 PM IST

रांची: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 2020-21 के दौरान झारखंड के लिए 670.7 करोड़ की लागत से 127.93 किलोमीटर लंबाई की 14 परियोजनाओं को मंजूरी दी है. इसके साथ ही नेशनल हाइवे- 419 में किमी 11 पर आरओबी यानि रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग विभाग की ओर से 38.27 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं.

union-minister-nitin-gadkari-approved-the-amount-for-the-construction-of-bridges-in-jharkhand
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने दी मंजूरी

ये भी पढ़ें- झारखंड के नेशनल हाइवे का हाल, 21 वर्षों में कैसे दोगुना हो गया राज्य में एनएच का दायरा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

वहीं, नेशनल हाइवे-114A पर 2 और नेशनल हाइवे-419 पर 2 पुलों के पुनर्निमाण के लिए 3 करोड़ 46 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं. नेशनल हाइवे-99 पर किमी 116 पर आरओबी का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए 42.84 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. नेशनल हाइवे-218 के खंड को भी मजबूत कराया जाएगा. इसके लिए विभाग ने 85.28 करोड़ सेंक्शन किए हैं.

union-minister-nitin-gadkari-approved-the-amount-for-the-construction-of-bridges-in-jharkhand
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने दी मंजूरी

नेशनल हाइवे-143B को किया जाएगा मजबूत

इसके साथ ही 18.07 करोड़ की लागत से नेशनल हाइवे-100 के खंड के सुदृढ़ीकरण को मंजूरी दी गई है. नेशनल हाइवे-143B के खंड को भी मजबूत और चौड़ा किया जाएगा. इसके लिए 81.59 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं. 76.5 करोड़ की लागत से नेशनल हाइवे-333A के सेक्शन को मजबूत और पुनर्निर्माण की मंजूरी दी गई है.

union-minister-nitin-gadkari-approved-the-amount-for-the-construction-of-bridges-in-jharkhand
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने दी मंजूरी

2-लेन का चौड़ीकरण

सूबे में नेशनल हाइवे-114A पर दुमका से बासुकीनाथ के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग को प्रशस्त करने के लिए 2-लेन का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण 148.24 करोड़ की लागत से स्वीकृत किया गया है.

union-minister-nitin-gadkari-approved-the-amount-for-the-construction-of-bridges-in-jharkhand
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने दी मंजूरी

रांची: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 2020-21 के दौरान झारखंड के लिए 670.7 करोड़ की लागत से 127.93 किलोमीटर लंबाई की 14 परियोजनाओं को मंजूरी दी है. इसके साथ ही नेशनल हाइवे- 419 में किमी 11 पर आरओबी यानि रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग विभाग की ओर से 38.27 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं.

union-minister-nitin-gadkari-approved-the-amount-for-the-construction-of-bridges-in-jharkhand
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने दी मंजूरी

ये भी पढ़ें- झारखंड के नेशनल हाइवे का हाल, 21 वर्षों में कैसे दोगुना हो गया राज्य में एनएच का दायरा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

वहीं, नेशनल हाइवे-114A पर 2 और नेशनल हाइवे-419 पर 2 पुलों के पुनर्निमाण के लिए 3 करोड़ 46 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं. नेशनल हाइवे-99 पर किमी 116 पर आरओबी का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए 42.84 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. नेशनल हाइवे-218 के खंड को भी मजबूत कराया जाएगा. इसके लिए विभाग ने 85.28 करोड़ सेंक्शन किए हैं.

union-minister-nitin-gadkari-approved-the-amount-for-the-construction-of-bridges-in-jharkhand
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने दी मंजूरी

नेशनल हाइवे-143B को किया जाएगा मजबूत

इसके साथ ही 18.07 करोड़ की लागत से नेशनल हाइवे-100 के खंड के सुदृढ़ीकरण को मंजूरी दी गई है. नेशनल हाइवे-143B के खंड को भी मजबूत और चौड़ा किया जाएगा. इसके लिए 81.59 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं. 76.5 करोड़ की लागत से नेशनल हाइवे-333A के सेक्शन को मजबूत और पुनर्निर्माण की मंजूरी दी गई है.

union-minister-nitin-gadkari-approved-the-amount-for-the-construction-of-bridges-in-jharkhand
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने दी मंजूरी

2-लेन का चौड़ीकरण

सूबे में नेशनल हाइवे-114A पर दुमका से बासुकीनाथ के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग को प्रशस्त करने के लिए 2-लेन का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण 148.24 करोड़ की लागत से स्वीकृत किया गया है.

union-minister-nitin-gadkari-approved-the-amount-for-the-construction-of-bridges-in-jharkhand
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने दी मंजूरी
Last Updated : Apr 7, 2021, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.