रांची: बीजेपी के स्टेट हेड क्वार्टर में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सीएए और एनआरसी पर देश भर में हो रहे बवाल पर कहा कि घुसपैठियों के लिए भारत कोई धर्मशाला नहीं है और देश घुसपैठियों का भार नहीं झेल सकता.
ये भी पढ़ें-यहां मुस्लिम बच्चे भी बोलते हैं फर्राटेदार संस्कृत, पंडित भी हो जाते हैं हैरान
कांग्रेस कर रही वोट बैंक की राजनीति
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इसे लेकर कोई कानून नहीं बनाया. उन्होंने कहा कि इसी का नतीजा है कि कांग्रेस के कथित पाप को मिटाने के लिए बीजेपी काम कर रही है. केंद्रीय मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि घुसपैठियों को लेकर बात कोई नई नहीं है.
उन्होंने कहा कि यूपीए के शासनकाल में भी यह मामला उठा था और सदन में साफ तौर पर तत्कालीन यूपीए सरकार के मंत्री ने कहा था कि भारत में 2014 में विभिन्न देशों से 11 लाख 17 सौ 74 लोग आए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति कर रही है यही वजह है कि विपक्षी दल के साथ मिलकर वह नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में खड़ी है.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस स्थापना दिवस : सोनिया गांधी ने पार्टी कार्यालय पर फहराया तिरंगा
कांग्रेस ने बनवाए डिटेंशन सेंटर
वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी नेता राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को अपनी बातों को लेकर माफी मांगनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने खुद स्वीकारा है कि देश में तीन जगह डिटेंशन सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें 300 से अधिक लोग रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि या तो गांधी को इस बात का ज्ञान नहीं है या फिर वह झूठ की खेती कर रहे हैं.
किसी मुसलमान के साथ नहीं हुआ भेदभाव
केंद्रीय मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि पूरे देश में कोई भी मुसलमान ये नहीं कह सकता कि सरकारी योजनाओं में उसके साथ भेदभाव हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार की किसी भी योजना का लाभ विशेष जाति और धर्म देखकर नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि हैरत की बात यह है कि पासपोर्ट और राशन कार्ड बनवाने के लिए भी कागजात जमा करने पड़ते हैं लेकिन उसका विरोध अब तक नहीं किया गया.
ये भी पढ़ें-जामताड़ाः प्रकृति की गोद में बसा है पर्वत विहार, नए साल में पर्यटकों को कर रहा आकर्षित
कांग्रेस की दोहरी नीति से देश हो रहा भ्रमित
गिरिराज सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने भारत का विभाजन धर्म के आधार पर किया, वही अब नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की दोहरी नीतियों की वजह से पूरा देश भ्रमित हो रहा है और लोगों को समस्या झेलनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि एक तरफ राहुल गांधी हैं तो दूसरी तरफ ओवैसी और कथित तौर पर टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग जनता को भ्रमित कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि झारखंड में रहने वाले मुसलमानों को यह कभी नहीं सोचना चाहिए कि सरकार ने उनके साथ किसी तरह का भेदभाव किया है. उन्होंने बताया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर पूरे देश में उठे बवाल के बाद बीजेपी ने देशभर में ढाई सौ अलग-अलग स्थानों पर प्रेस कांफ्रेंस करने और दो हजार से अधिक सभा करने का फैसला लिया है.