रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब देश के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा खुद एक मरीज को लेकर रिम्स पहुंच गए. दरअसल राजेंद्र चौक के पास अबू सहमी के नाम का एक शख्स हादसे का शिकार हो गया था. ठीक उसी वक्त केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का कारकेड जा रहा था. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जैसे ही अबू शहमी को सड़क पर बेहोश देखा उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और जख्मी हालत में पड़े अबू को अपनी कारकेड की गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ें: VIDEO: राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जनजातीय मंत्रालय की गिनवाई उपलब्धियां
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा घायल अबू को लेकर जैसे ही रिम्स पहुंचे वहां अफरा तफरी मच गई. यहां अर्जुन मुंडा अबू के इलाज के लिए अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. केंद्रीय मंत्री को अस्पताल में देख सभी कर्मचारी तुरंत हरकत में आ गए और घायल व्यक्ति के इलाज में जुट गए. फिलहाल अबू सहमी का डॉक्टरों की निगरानी में इलाज किया जा रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति अबू सहमी रांची के हिंद पीढ़ी मोहल्ले का रहने वाला है.