ETV Bharat / city

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बन्ना गुप्ता के साथ की वर्चुअल बैठक, कोरोना संक्रमण से बचाव की तैयारी का लिया जायजा - झारखंड न्यूज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने झारखंड के स्वास्थ्य बन्ना गुप्ता के साथ वर्चुअल बैठक की है. इस बैठक में तपेदिक उन्मूलन कार्यक्रम, मोतियाबिंद उन्मूलन कार्यक्रम और कोरोना टीकाकरण अभियान पर चर्चा की गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एक्सपायर होने वाले कोरोना वैक्सीन का शीघ्र इस्तेमाल करना सुनिश्चित करें.

Union Health Minister
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बन्ना गुप्ता के साथ की वर्चुअल बैठक
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 10:03 PM IST

रांचीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ बैठक की और राज्य में चल रहे तपेदिक उन्मूलन कार्यक्रम, मोतियाबिंद उन्मूलन कार्यक्रम और कोरोना टीकाकरण अभियान की अपडेट स्थिति की जानकारी ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बन्ना गुप्ता से कहा कि एक्सपायर होने वाले कोरोना वैक्सीन को चिन्हित करने के साथ साथ शीघ्र उपयोग कर लें, ताकि वैक्सीन बर्बाद नहीं हो सके. इसपर बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत कर दी गई है.

यह भी पढ़ेंःHNCH में कमीशन की लालच में 42 दिनों से नहीं हुआ महिला का ऑपरेशन, विधायक ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि विभागीय अधिकारियों ने एक्सपायर होने वाले कोरोना वैक्सीन की पहचान कर ली है. इन चिन्हित वैक्सीन को समय रहते इस्तेमाल कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में एक भी डोज एक्सपायर नहीं होने देंगे. बन्रा गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि राज्य में अभी 30 हजार टीबी मरीज हैं, जिन्हें सरकार की ओर से पोषण के लिए 500 रुपये प्रति माह और फ्री दवा उपलब्ध करवाया जा रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

बन्ना गुप्ता ने कहा कि महंगाई बढ़ने के मरीजों को 500 रुपये में पोषण नहीं मिल पाता है. इसलिये पौष्टिक आहार के लिए सामाजिक संगठनों और कॉर्पोरेट घरानों की मदद ली जा रही है, ताकि टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार मिल सके. इसके साथ ही मोतियाबिंद उन्मूलन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य में मोतियाबिंद ऑपरेशन का बैकलॉग 6 लाख 58 हजार है. लेकिन लक्ष्य के अनुसार बैकलॉग को खत्म कर लिया जायेगा. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने कार्निया बैंक का देशव्यापी चेन बनाने की मांग की, ताकि अंधापन को खत्म किया जा सके. मीडिया से बातचीत करते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा कि केंद्र की स्वास्थ्य योजनाओं को धरातल पर उतारने में राज्य की सरकार पीछे नहीं रहेगी, क्योंकि स्वास्थ्य राजनीति का विषय नहीं है बल्कि सेवा है.

रांचीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ बैठक की और राज्य में चल रहे तपेदिक उन्मूलन कार्यक्रम, मोतियाबिंद उन्मूलन कार्यक्रम और कोरोना टीकाकरण अभियान की अपडेट स्थिति की जानकारी ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बन्ना गुप्ता से कहा कि एक्सपायर होने वाले कोरोना वैक्सीन को चिन्हित करने के साथ साथ शीघ्र उपयोग कर लें, ताकि वैक्सीन बर्बाद नहीं हो सके. इसपर बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत कर दी गई है.

यह भी पढ़ेंःHNCH में कमीशन की लालच में 42 दिनों से नहीं हुआ महिला का ऑपरेशन, विधायक ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि विभागीय अधिकारियों ने एक्सपायर होने वाले कोरोना वैक्सीन की पहचान कर ली है. इन चिन्हित वैक्सीन को समय रहते इस्तेमाल कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में एक भी डोज एक्सपायर नहीं होने देंगे. बन्रा गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि राज्य में अभी 30 हजार टीबी मरीज हैं, जिन्हें सरकार की ओर से पोषण के लिए 500 रुपये प्रति माह और फ्री दवा उपलब्ध करवाया जा रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

बन्ना गुप्ता ने कहा कि महंगाई बढ़ने के मरीजों को 500 रुपये में पोषण नहीं मिल पाता है. इसलिये पौष्टिक आहार के लिए सामाजिक संगठनों और कॉर्पोरेट घरानों की मदद ली जा रही है, ताकि टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार मिल सके. इसके साथ ही मोतियाबिंद उन्मूलन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य में मोतियाबिंद ऑपरेशन का बैकलॉग 6 लाख 58 हजार है. लेकिन लक्ष्य के अनुसार बैकलॉग को खत्म कर लिया जायेगा. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने कार्निया बैंक का देशव्यापी चेन बनाने की मांग की, ताकि अंधापन को खत्म किया जा सके. मीडिया से बातचीत करते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा कि केंद्र की स्वास्थ्य योजनाओं को धरातल पर उतारने में राज्य की सरकार पीछे नहीं रहेगी, क्योंकि स्वास्थ्य राजनीति का विषय नहीं है बल्कि सेवा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.