रांची: राजधानी में रविवार का दिन पुलिस के लिए आफत बना हुआ है सुबह से ही अलग-अलग क्षेत्रों से कई आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं. पहला मामला रांची के हिंदीपढ़ी इलाके का है यहां एक व्यक्ति को गोली मार दी गई. जबकि रांची के लोअर बाजार इलाके में भी एक युवक को चाकू मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया है. दोनों घायलों का इलाज रांची के रिम्स अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढें- नामकुम में दो गुटों में हिंसक झड़प, 12 से अधिक वाहनों में तोड़फोड़, स्थिति तनावपूर्ण
रांची के हिंदपीढ़ी में फायरिंग
रविवार की सुबह हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के निजाम नगर के रहने वाले मोहम्मद नसीम पर अपराधियों ने फायरिंग की है. जिसमें जांघ में गोली लगने से नसीम बुरी तरह घायल हो गया है. गोलीबारी की सूचना पर आसपास के लोग जब तक घटना स्थल पर पहुंचे तब तक सभी अपराधी फरार हो गए. वहीं फायरिंग में घायल नसीम को आननफानन में अस्पताल पहुंचाया गया है. खबर के अनुसार नसीम पर गोली चलाने में हिंदपीढ़ी के ही रहने वाले गुर्जर नामक अपराधी का हाथ है. पुलिस गुर्जर की तलाश में जुटी है.
रांची के लोअर बाजार में चाकूबाजी
वहीं रांची के लोअर बाजार इलाके में रविवार की सुबह हुई चाकूबाजी में किशन कुमार रजक नाम का युवक बुरी तरह से घायल हो गया है. 19 वर्षीय किशन के गर्दन और पीठ में चाकू से गहरे वार किए गए हैं. घायल अवस्था में किशन का भी इलाज रांची के रिम्स अस्पताल में चल रहा है. लोअर बाजार पुलिस चाकूबाजी के आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.