रांची: राजधानी के नगड़ी थाना इलाके में दो युवकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. रांची-खूंटी बॉर्डर से सटे लोधमा के पास इस वारदात को अंजाम दिया गया है. जिस इलाके में दोनों युवकों की हत्या की गई है वह उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का प्रभाव वाला है.
इसे भी पढ़ें- एकतरफा आशिक ने लांघी हदें, भीड़ ने पीट-पीटकर की हत्या
रांची के नगड़ी में जिन दो युवकों को पीट-पीटकर मार डाला गया था, उनकी पहचान हो गई है, दोनों रांची के ब्राम्बे के रहने वाले हैं. मृतकों में एक का नाम इनामुल और दूसरे का नाम मनहु अंसारी हैं, दोनों गुरुवार से ही अपने घरों से गायब थे. मारे गए दोनों मृतकों की उम्र 35 से 40 साल के बीच के हैं.
क्या है पूरा मामला
रांची-खूंटी बॉर्डर से सटे लोधमा के पास एनामुल और मनहु अंसारी का शव मिलने से शनिवार की सुबह सनसनी फैल गई थी. दोनों ही युवकों को बेहद बेरहमी के साथ लाठी और डंडे से मारा गया था. दोनों के गले में रस्सी के निशान हैं, जिससे यह पता चलता है कि पहले दोनों की पहले बेरहमी से पिटाई की गई और फिर रस्सी से गला घोटकर उन्हें मार डाला गया. एक युवक के शरीर पर कोई कपड़ा भी नहीं था, जबकि एक युवक कपड़े पहने हुए थे.
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आसपास के ग्रामीणों से दोनों मृतकों की पहचान करवाने की कोशिश की लेकिन हैरानी की बात है कि कोई भी उन्हें पहचान नहीं पाया. जिस इलाके में दोनों युवकों की हत्या की गई है वह उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का प्रभाव वाला है. पुलिस की ओर से अलग-अलग थानों को भेजी गई तस्वीर के बाद इनामुल और मनहु अंसारी के परिजन रिम्स अस्पताल पहुंचे और दोनों की पहचान हो पायी.
मामले पर एसआईटी का गठन
घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि हेड क्वार्टर डीएसपी-टू प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है जो पूरे मामले की जांच करेगा.
इसे भी पढ़ें- रांची में जमीन कारोबारी की पीट-पीटकर हत्या, ग्रामीण एसपी का मॉब लिंचिंग की घटना से इनकार
रांची में इस तरह के मामले पहले भी हो चुके हैं. 30 सितंबर को रातू थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष में इदरीश नाम के एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. घटना तिलता के पास की थी. हत्या की वारदात के बाद रातू इलाके में तनाव काफी बढ़ गया था. वहीं पांच अगस्त को भी पुलिस ने तुपूदाना इलाके से एक शव बरामद किया था मृतक के शरीर पर जख्म के कई निशान मिले हैं. जिसे देखकर यह पता चल रहा है कि उसे बेरहमी से पीटा गया है. पिटाई से ही उसकी मौत की आशंका जताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस को शक है कि युवक की हत्या कहीं और करने के बाद उसे तुपूदाना में लाकर फेंक दिया गया था.