रांचीः रांची रेलमंडल में ट्रेनों का परिचालन सामान्य होने लगा है. रेलमंडल से खुलने वाली अधिकतर ट्रेनों को निर्धारित समय से रवाना किया जा रहा है. लेकिन अब भी कुछ ट्रेनों के रैक उपलब्ध नहीं है. इससे गुरुवार को हाटिया और रांची रेलवे स्टेशन से खुलने वाली दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. इसे लेकर रेलमंलड प्रशासन ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है.
देश में धीरे-धीरे ट्रेन परिचालन सामान्य हो रहा है. लेकिन अभी भी ट्रेन यातायात में कई परेशानियां आ रही है. रांची रेलमंडल से चलने वाली कई ट्रेनों को लिंक रैक नहीं मिले हैं. इससे अब भी ट्रेनें रद्द हो रही हैं. वहीं, कुछ ट्रेनों को रिशेड्यूल कर चलाया जा रहा है. रैक उपलब्धता नहीं होने की वजह से ट्रेन संख्या 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस 23 जून को रद्द किया गया है. इसके साथ ही ट्रेन संख्या 18310 जम्मू तवी एक्सप्रेस को भी 23 जून को जम्मू तवी से रद्द किया गया है. इतना ही नहीं, रांची रेलमंडल से चलने वाली 08196 हटिया-टाटानगर पैसेंजर ट्रेन को 23 जून को रिशेड्यूल किया गया है. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से 3ः05 घंटे की देरी से रवाना होगी.
रांची रेल प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक धीरे धीरे ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो रहा है. दूसरे रेलमंडलों से ट्रेनें विलंब से पहुंच रही है. लेकिन रांची रेलमंडल से चलने वाली ट्रेनों को निर्धारित समय से खोला जा रहा है. वहीं लिंक ट्रेन नहीं पहुंचने की वजह से कुछ ट्रेनों को रद्द की गई है.