रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का को सूचना और जनसंपर्क विभाग के अलावा प्रबंध निदेशक झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं, 2001 बैच के आईएएस अधिकारी और महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सेक्रेटरी अमिताभ कौशल को आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. कौशल पहले से जल संसाधन विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में हैं.
ये भी देखें- 5 अप्रैल को दीपावली सी जगमग होगी रात! प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद दीये बनाने में जुटे कुम्हार
वहीं, राज्य सरकार ने 2004 बैच के आईएएस अधिकारी को झारखंड में हैंडलिंग ऑफ पब्लिक ग्रीवांसेज रेसिवड इन सीपीजीआरएएमएस ऑन कोविड-19 के लिए प्रशांत कुमार को नोडल पदाधिकारी नामित किया है. प्रशांत कुमार कोविड-19 से संबंधित सीपीजीआरएएमएस पर प्राप्त जन शिकायतों का निष्पादन भारत सरकार से प्राप्त पत्र के आलोक में सुनिश्चित कराएंगे. इस बाबत कार्मिक प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग ने शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी है.