ETV Bharat / city

त्योहार के दौरान ट्रैफिक समस्याः जानिए, किन हेल्पलाइन नंबर्स से राहें होंगी आसान

त्योहार के दौरान ट्रैफिक समस्या से निजात पाने के लिए रांची की प्रभारी ट्रैफिक एसपी ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. ट्रैफिक से जुड़ी किसी भी समस्या पर हेल्पलाइन नंबर- 8987790772 और 8987790782 पर कॉल कर तमाम जानकारियां प्राप्त की जा सकती है.

two-helpline-numbers-issued-to-get-rid-of-traffic-problems-during-festivals-in-ranchi
रांची की प्रभारी ट्रैफिक एसपी रीष्मा रमेशन
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 9:57 PM IST

रांचीः पर्व-त्योहार को लेकर रांची की प्रभारी ट्रैफिक एसपी रीष्मा रमेशन ने सोमवार को ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाने के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. ट्रैफिक से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या आने पर इन हेल्पलाइन नंबर्स- 8987790772 और 8987790782 पर कॉल कर सकते हैं. ये हेल्पलाइन नंबर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चालू रहेगा.

इसे भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें, त्योहारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने उठाए हैं यह कदम

रांची की प्रभारी ट्रैफिक एसपी ने कहा कि भीड़-भाड़ में राहगीरों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए यह कदम उठाए गया है. अगर कहीं भीड़ में फंस जाएं या कोई अप्रिय घटना का सामना करना पड़े तो अविलंब इन दोनों नंबर्स पर कॉल करें, ट्रैफिक पुलिस इसपर तत्काल कार्रवाई करेगी. इधर नवरात्र में ट्रैफिक समस्या से निपटने के लिए अतिरिक्त 150 जवानों को ट्रैफिक व्यवस्था में लगाई गई है. दोपहर में प्रभारी ट्रैफिक एसपी ने इंस्पेक्टर, एसआई और जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

सड़क किनारे वाहन लगाए तो कटेगा चालान
नवरात्र के दौरान यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों के साथ आम लोगों से से अपील की है कि चिन्हित पार्किंग स्थल को छोड़कर अन्य स्थानों पर वाहनों की पार्किंग ना करें. गलत पार्किंग के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो सकती है, जिससे कहीं ना कहीं सभी लोग परेशान होते हैं. पूजा के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने जो गाइडलाइन जारी किए हैं उनका अनुपालन आवश्यक है. अगर कोई ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो संशोधित मोटर वाहन अधिनियम-2019 के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसमें कार्रवाई के तहत उक्त वाहन को उठाकर यातायात नियंत्रण कक्ष में लाया जाएगा.

ट्रैफिक पुलिस शालीनता से पेश आए, कोई दुर्व्यवहार करेगा तो होगी कड़ी कार्रवाई
हाल में ट्रैफिक जवानों से मारपीट की घटना पर प्रभारी एसपी ने ट्रैफिक जवानाें को आमलोगों से शालीनता से पेश आने को कहा. साथ ही यह भी कहा कि अगर कोई ट्रैफिक जवानों से दुर्व्यहार करता है तो उसपर कड़ी कार्रवाई होगी. अब देखना है कि आम नागरिक इस हेल्पलाइन नंबर्स का कितना प्रयोग करते हैं.

रांचीः पर्व-त्योहार को लेकर रांची की प्रभारी ट्रैफिक एसपी रीष्मा रमेशन ने सोमवार को ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाने के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. ट्रैफिक से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या आने पर इन हेल्पलाइन नंबर्स- 8987790772 और 8987790782 पर कॉल कर सकते हैं. ये हेल्पलाइन नंबर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चालू रहेगा.

इसे भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें, त्योहारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने उठाए हैं यह कदम

रांची की प्रभारी ट्रैफिक एसपी ने कहा कि भीड़-भाड़ में राहगीरों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए यह कदम उठाए गया है. अगर कहीं भीड़ में फंस जाएं या कोई अप्रिय घटना का सामना करना पड़े तो अविलंब इन दोनों नंबर्स पर कॉल करें, ट्रैफिक पुलिस इसपर तत्काल कार्रवाई करेगी. इधर नवरात्र में ट्रैफिक समस्या से निपटने के लिए अतिरिक्त 150 जवानों को ट्रैफिक व्यवस्था में लगाई गई है. दोपहर में प्रभारी ट्रैफिक एसपी ने इंस्पेक्टर, एसआई और जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

सड़क किनारे वाहन लगाए तो कटेगा चालान
नवरात्र के दौरान यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों के साथ आम लोगों से से अपील की है कि चिन्हित पार्किंग स्थल को छोड़कर अन्य स्थानों पर वाहनों की पार्किंग ना करें. गलत पार्किंग के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो सकती है, जिससे कहीं ना कहीं सभी लोग परेशान होते हैं. पूजा के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने जो गाइडलाइन जारी किए हैं उनका अनुपालन आवश्यक है. अगर कोई ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो संशोधित मोटर वाहन अधिनियम-2019 के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसमें कार्रवाई के तहत उक्त वाहन को उठाकर यातायात नियंत्रण कक्ष में लाया जाएगा.

ट्रैफिक पुलिस शालीनता से पेश आए, कोई दुर्व्यवहार करेगा तो होगी कड़ी कार्रवाई
हाल में ट्रैफिक जवानों से मारपीट की घटना पर प्रभारी एसपी ने ट्रैफिक जवानाें को आमलोगों से शालीनता से पेश आने को कहा. साथ ही यह भी कहा कि अगर कोई ट्रैफिक जवानों से दुर्व्यहार करता है तो उसपर कड़ी कार्रवाई होगी. अब देखना है कि आम नागरिक इस हेल्पलाइन नंबर्स का कितना प्रयोग करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.