ETV Bharat / city

सावधान! ठंड से बचने के लिए घर में अंगीठी जलाकर सो गए चाचा-भतीजा, सुबह मिले दोनों के शव - Death due to suffocation in Ranchi

रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में एक घर से दो शव मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन में जुटी है. दम घुटने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है.

dead body found in ranch
रांची में बंद कमरे से मिली चाचा भतीजा की लाश
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 12:06 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 4:19 PM IST

रांची: सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के मधुकम में रहने वाले गगनदीप चौधरी और अंकित चौधरी का शव उनके ही कमरे से बरामद किए गए हैं. गगनदीप चौधरी और अंकित चौधरी रिश्ते में चाचा भतीजा लगते थे. दोनों रांची में रहकर सब्जी बेचा करते थे.

ये भी पढ़ें- Death In Ranchi: रांची में दो सगी बहनों की मौत



क्या है पूरा मामला

सुखदेवनगर थाना प्रभारी ममता ने बताया कि उन्हें मधुकम निवासी रंजीत साहू ने फोन के माध्यम से सूचना दी कि उनके घर में दो किरायेदार गगनदीप चौधरी और अंकित चौधरी जो दोनों रिश्ते में चाचा भतीजा हैं, रात को सोए हैं जो सुबह तक नहीं उठे हैं. उन्हें आशंका है कि दोनों की मृत्यु हो गई है.

Death due to suffocation in Ranchi
घर से बरामद शव

दम घुटने से मौत!

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची और मृतकों के संबंधियों के सामने दरवाजा को तोड़ा गया. जिसका वीडियो भी बनाया गया है. जिसके बाद दोनों व्यक्तियों की जांच करने पर पाया गया कि दोनों व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है. उनके घर पर एक अंगीठी जलता हुआ चूल्हा पाया गया. उनके घर के लोगों ने बताया कि रात को यह रूम के अंदर अंगीठी जलाकर सोए थे और रूम का दरवाजा और खिड़की दोनों ही बंद था. दोनों मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के कोई जख्म नहीं पाया गया. आशंका जताई जा रही है कि अंगीठी के धुंए की वजह से दोनों का दम घुट गया और दोनों की मौत हो गई.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

सुखदेव नगर थाना प्रभारी के अनुसार दोनों शवों का इंक्वेस्ट रिपोर्ट तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु रिम्स अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चाचा भतीजे की मौत की वजह भी सामने आ जाएगी. हालांकि अभी तक दोनों की मौत को लेकर किसी ने भी कोई आशंका नहीं जताई है.

रांची: सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के मधुकम में रहने वाले गगनदीप चौधरी और अंकित चौधरी का शव उनके ही कमरे से बरामद किए गए हैं. गगनदीप चौधरी और अंकित चौधरी रिश्ते में चाचा भतीजा लगते थे. दोनों रांची में रहकर सब्जी बेचा करते थे.

ये भी पढ़ें- Death In Ranchi: रांची में दो सगी बहनों की मौत



क्या है पूरा मामला

सुखदेवनगर थाना प्रभारी ममता ने बताया कि उन्हें मधुकम निवासी रंजीत साहू ने फोन के माध्यम से सूचना दी कि उनके घर में दो किरायेदार गगनदीप चौधरी और अंकित चौधरी जो दोनों रिश्ते में चाचा भतीजा हैं, रात को सोए हैं जो सुबह तक नहीं उठे हैं. उन्हें आशंका है कि दोनों की मृत्यु हो गई है.

Death due to suffocation in Ranchi
घर से बरामद शव

दम घुटने से मौत!

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची और मृतकों के संबंधियों के सामने दरवाजा को तोड़ा गया. जिसका वीडियो भी बनाया गया है. जिसके बाद दोनों व्यक्तियों की जांच करने पर पाया गया कि दोनों व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है. उनके घर पर एक अंगीठी जलता हुआ चूल्हा पाया गया. उनके घर के लोगों ने बताया कि रात को यह रूम के अंदर अंगीठी जलाकर सोए थे और रूम का दरवाजा और खिड़की दोनों ही बंद था. दोनों मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के कोई जख्म नहीं पाया गया. आशंका जताई जा रही है कि अंगीठी के धुंए की वजह से दोनों का दम घुट गया और दोनों की मौत हो गई.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

सुखदेव नगर थाना प्रभारी के अनुसार दोनों शवों का इंक्वेस्ट रिपोर्ट तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु रिम्स अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चाचा भतीजे की मौत की वजह भी सामने आ जाएगी. हालांकि अभी तक दोनों की मौत को लेकर किसी ने भी कोई आशंका नहीं जताई है.

Last Updated : Dec 23, 2021, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.