ETV Bharat / city

दो दिवसीय रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव की शुरुआत, रांची में 20 जगह बनाए गए जांच केंद्र - झारखंड में रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव

राजधानी रांची में 20 जगहों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए सेंटर बनाया गया है, जहां पर लोग अपना एड्रेस प्रूफ लाकर जांच करा सकते हैं और उन्हें इसका रिपोर्ट आधे घंटे में ही प्राप्त हो जाएगा.

Two-day rapid antigen test drive begins in jharkhand
रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 11:58 AM IST

Updated : Aug 18, 2020, 1:59 PM IST

रांची: राज्य में संक्रमण के बढ़ते दायरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक बेहतर पहल किया गया है. स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन के द्वारा मंगलवार और बुधवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट का मास ड्राइवर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत राजधानी सहित राज्य के विभिन्न जिलों में कोविड सेंटर लगाकर लोगों की जांच की जा रही है.

देखिए पूरी खबर

राजधानी रांची में 20 जगहों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए सेंटर बनाया गया है, जहां पर लोग अपना एड्रेस प्रूफ लाकर जांच करा सकते हैं और उन्हें इसका रिपोर्ट आधे घंटे में ही प्राप्त हो जाएगा, लेकिन प्रक्रिया लंबी होने के कारण 24 घंटे के बाद लोगों को सूचित किया जाता है कि उनका रिपोर्ट पॉजिटिव है या फिर नेगेटिव.

वहीं, जांच कराने आए लोगों ने भी जांच केंद्र पर आकर संतुष्टि जाहिर की. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की यह व्यवस्था बेहतर है. इस व्यवस्था से लोगों को सीधा लाभ मिलेगा और जल्द से जल्द कोरोना जांच का रिपोर्ट भी मिल जाएगा.

रांची में जांच सेंटर

  1. होटवार जेल, रांची
  2. मारवाड़ी भवन, रांची
  3. वेयर हाउस, कांके सीएचसी के पास
  4. सीएमपीडीआई, रांची
  5. हाई कोर्ट, रांची- संजीव झा
  6. रेड क्रॉस मोरहाबादी, रांची
  7. सीएचसी, सिल्ली
  8. सीएचसी, अनगड़ा
  9. सीएचसी पिस्का मोड़
  10. 10+2 हाई स्कूल, सोसई आश्रम, मांडर
  11. प्रखंड कार्यालय, रातू
  12. प्रखंड कार्यालय, नगड़ी
  13. प्रखंड कार्यालय, नामकुम
  14. निलय कॉलेज, बुढ़मू
  15. सीएचसी, तमाड़
  16. सीएचसी, सोनाहातू
  17. मिडिल स्कूल, बॉयज,बेड़ो, महादानी मैदान के पास
  18. बीर बुद्धुभगत इंटर कॉलेज, रघुनाथपुर, चान्हो
  19. अनुमंडल अस्पताल, बुंडू
  20. अंचल कार्यालय, ओरमांझी

रांची: राज्य में संक्रमण के बढ़ते दायरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक बेहतर पहल किया गया है. स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन के द्वारा मंगलवार और बुधवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट का मास ड्राइवर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत राजधानी सहित राज्य के विभिन्न जिलों में कोविड सेंटर लगाकर लोगों की जांच की जा रही है.

देखिए पूरी खबर

राजधानी रांची में 20 जगहों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए सेंटर बनाया गया है, जहां पर लोग अपना एड्रेस प्रूफ लाकर जांच करा सकते हैं और उन्हें इसका रिपोर्ट आधे घंटे में ही प्राप्त हो जाएगा, लेकिन प्रक्रिया लंबी होने के कारण 24 घंटे के बाद लोगों को सूचित किया जाता है कि उनका रिपोर्ट पॉजिटिव है या फिर नेगेटिव.

वहीं, जांच कराने आए लोगों ने भी जांच केंद्र पर आकर संतुष्टि जाहिर की. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की यह व्यवस्था बेहतर है. इस व्यवस्था से लोगों को सीधा लाभ मिलेगा और जल्द से जल्द कोरोना जांच का रिपोर्ट भी मिल जाएगा.

रांची में जांच सेंटर

  1. होटवार जेल, रांची
  2. मारवाड़ी भवन, रांची
  3. वेयर हाउस, कांके सीएचसी के पास
  4. सीएमपीडीआई, रांची
  5. हाई कोर्ट, रांची- संजीव झा
  6. रेड क्रॉस मोरहाबादी, रांची
  7. सीएचसी, सिल्ली
  8. सीएचसी, अनगड़ा
  9. सीएचसी पिस्का मोड़
  10. 10+2 हाई स्कूल, सोसई आश्रम, मांडर
  11. प्रखंड कार्यालय, रातू
  12. प्रखंड कार्यालय, नगड़ी
  13. प्रखंड कार्यालय, नामकुम
  14. निलय कॉलेज, बुढ़मू
  15. सीएचसी, तमाड़
  16. सीएचसी, सोनाहातू
  17. मिडिल स्कूल, बॉयज,बेड़ो, महादानी मैदान के पास
  18. बीर बुद्धुभगत इंटर कॉलेज, रघुनाथपुर, चान्हो
  19. अनुमंडल अस्पताल, बुंडू
  20. अंचल कार्यालय, ओरमांझी
Last Updated : Aug 18, 2020, 1:59 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.