रांची: नामकुम थाना पुलिस ने 2018 और 2019 से फरार दो आरोपियों को रात में गिरफ्तार किया. गुप्त सूचना पर मौलाना आजाद कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी नामकुम थाना प्रभारी ने दी है. दरअसल, 2018-19 से कई मामलों में दोनों फरार चल रहे थे जिनकी तलाश नामकुम पुलिस को कब से थी.
ये भी पढ़ें-ASI की दबंगई: कपड़ा सुखाने को लेकर हुआ विवाद, दोनों तरफ से चले लात-घूंसे, VIDEO VIRAL
गुप्त सूचना के आधार पर कई जगहों पर छापेमारी की जा रही थी. नामकुम थाना और चुटिया थाना, हिंदपीरी थाना के संयुक्त तत्वावधान में मौलाना आजाद कॉलोनी के पास एक घर में छापेमारी की गयी जहां इन दोनों की गिरफ्तारी नामकुम पुलिस ने की है. गिरफ्तारी के बाद दोनों को कोरोना जांच के लिए रिम्स भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद इन दोनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
नामकुम थाना प्रभारी प्रवीन झा ने बताया कि यह दोनों अभियुक्त कई मामलों में पिछले कई वर्षों से फरार थे जिन्हें गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया. दोनों से पूछताछ जारी है. कई मामलों में ये अभियुक्त हैं जिसका खुलासा धीरे-धीरे नामकुम पुलिस कर रही है.