रांचीः जिला के चान्हो थाना के कुटैया गांव के जंगल में कुछ अपराधी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे. इस दौरान गुप्त सूचना पर चान्हो थाना प्रभारी सीधेश्वर प्रसाद ने सशस्त्र बलों के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि चार भागने में सफल रहे.
ये भी पढ़ें-पेंशन के लिए परेशान दिव्यांग, खटिया पर सरकारी कार्यालय पहुंच अधिकारियों से कर रहा मांग
गिरफ्तार अपराधियों के पास से तलाशी लेने पर इनके पास से एक देसी कट्टा, पॉइंट 315 बोर का जिंदा कारतूस, एक चाकू और एक बाइक बरामद किया. गिरफ्तार अपराधियों में सुनील कुमार के विरोध मांडर और भंडारा थाना में अपराधिक मामला पहले से दर्ज है. वह कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर आया था. वहीं, दूसरा अपराधी नसीम अंसारी के विरोध में भी थाने में मामला दर्ज है. इधर, गिरोह के चार सदस्य पुलिस को देखते ही फरार हो गए. पुलिस फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापामारी अभियान चला रखी है.