रांची: मुख्यमंत्री आवास में तैनात सुरक्षाकर्मी का सर्विस रिवॉल्वर छीनने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों के पास से सर्विस पिस्टल और लूटा गया बैग बरामद कर लिया गया. बदमाशों का नाम अरमान अंसारी और अफीक अंसारी है. दोनों को कोविड जांच के बाद जेल भेज दिया गया है.
ड्यूटी पर जाने के दौरान छीनी थी सर्विस रिवॉल्वर
मिली जानकारी के मुताबिक सीएम हाउस में सुरक्षा में तैनात बासुदेव उपाध्याय 5 जनवरी की रात साढ़े आठ बजे ड्यूटी पर जा रहे थे. इसी दौरान पिठोरिया-कांके मेन रोड पर दो लोगों ने उनकी स्कूटी को रुकवाया और उन पर डंडे से हमला कर दिया. इस दौरान बदमाशों से उनकी हाथापाई भी हुई. अचानक बदमाशों ने रिवॉल्वर निकाला और बासुदेव से मोबाइल और बैग छीनकर भाग गए. बैग में उनका सर्विस पिस्टल भी था जिसमें 10 गोली लोड थे.
यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन के लिए करना पड़ सकता है इंतजार! केंद्र सरकार से झारखंड को नहीं मिला कोई निर्देश
घटना की जानकारी मिलते ही पिठोरिया थाना प्रभारी मिसिल सोरेन, सब-इंस्पेक्टर विनय यादव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मदनपुर गांव में छापेमारी कर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है.