ETV Bharat / city

नकली गोल्ड पर लेने पहुंचे लोन, पुलिस ने धर दबोचा

रांची के सुखदेव नगर पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी रातू रोड स्थित फाईनेंस कंपनी में सोना लेकर फाईनेंस कराने पहुंचे थे.

Sukhdev Nagar Police Station Ranchi, Ranchi Police, fake gold, thugs arrested, सुखदेवनगर थाना रांची, रांची पुलिस, नकली सोना, ठग गिरफ्तार
सुखदेव नगर थाना रांची
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 7:31 AM IST

रांची: राजधानी रांची के सुखदेव नगर पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों नकली सोना गिरवी रख लाखों का लोन लेकर फरार हो जाते थे. रांची के रातू रोड स्थित एक फाईनेंस कंपनी में नकली सोना लेकर गोल्ड लोन लेने पहुंचे थे दोनों अपराधी. गिरफ्तार ठगों में चतरा निवासी उमेश ठाकुर और बिहार के आरा का रहने वाला प्रमोद शर्मा शामिल है.

नकली सोना के साथ गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी रातू रोड स्थित फाईनेंस कंपनी में सोना लेकर फाईनेंस कराने पहुंचे थे. जब सोने की जांच की गई तो नकली पाया गया. उनसे सोना नकली रहने की बात कही गई, तो दोनों भागने लगे. इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों की मदद से दोनों को दबोच लिया गया. इसके बाद सुखदेव नगर पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुरः कोरोना को लेकर पुलिसकर्मियों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण

एफआईआर दर्ज, पहले भी कर चुके हैं ठगी

इस संबंध में फाईनेंस कंपनी के अधिकारी सत्यजीत कुमार ने सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. सत्यजीत कुमार का आरोप है कि इससे पहले भी दोनों आरोपी करीब 11 लाख रुपए की नकली सोना जमा करा गोल्ड लोन ले चुके हैं. पुलिस फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

रांची: राजधानी रांची के सुखदेव नगर पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों नकली सोना गिरवी रख लाखों का लोन लेकर फरार हो जाते थे. रांची के रातू रोड स्थित एक फाईनेंस कंपनी में नकली सोना लेकर गोल्ड लोन लेने पहुंचे थे दोनों अपराधी. गिरफ्तार ठगों में चतरा निवासी उमेश ठाकुर और बिहार के आरा का रहने वाला प्रमोद शर्मा शामिल है.

नकली सोना के साथ गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी रातू रोड स्थित फाईनेंस कंपनी में सोना लेकर फाईनेंस कराने पहुंचे थे. जब सोने की जांच की गई तो नकली पाया गया. उनसे सोना नकली रहने की बात कही गई, तो दोनों भागने लगे. इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों की मदद से दोनों को दबोच लिया गया. इसके बाद सुखदेव नगर पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुरः कोरोना को लेकर पुलिसकर्मियों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण

एफआईआर दर्ज, पहले भी कर चुके हैं ठगी

इस संबंध में फाईनेंस कंपनी के अधिकारी सत्यजीत कुमार ने सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. सत्यजीत कुमार का आरोप है कि इससे पहले भी दोनों आरोपी करीब 11 लाख रुपए की नकली सोना जमा करा गोल्ड लोन ले चुके हैं. पुलिस फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.