ETV Bharat / city

जर्जर मकान गिरने से 3 बच्चे मलबे में दबे, 1 की मौत, 2 घायल

कोतवाली थाना क्षेत्र के अदालतगंज इलाके के अल्बर्ट एक्का स्मारक भवन की जर्जर दीवार गिर गई. इसके मलबे में 3 बच्चे दब गए. तीनों में एक की मौत हो गई है, जबकि दो का इलाज चल रहा है.

two children injured and one dead after house collapses in patna ,  पटना में जर्जर मकान गिरने से 1 बच्चे की मौत
इलाजरत घायल बच्चे
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 9:19 PM IST

पटना: कोतवाली थाना क्षेत्र के अदालतगंज इलाके के अल्बर्ट एक्का स्मारक भवन की जर्जर दीवार गिर गई. इस हादसे में अदालतगंज इलाके के 3 बच्चे चपेट में आ गए. तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया. इस दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने बताया कि इस मामले में किसी प्रकार की कोताही बरती गई होगी तो उन पर कार्रवाई जरूर की जाएगी.

देखें पूरी खबर

एक बच्चे की मौत

अदालतगंज इलाके के बच्चे रविवार को अल्बर्ट एक्का स्मारक भवन के अंदर खेल रहे थे. इस दौरान अचानक से भवन गिर गया, जिसमें तीन बच्चे दब गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पीएमसीएच में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. दो बच्चों का इलाज जारी है.

'होगी कार्रवाई'
स्थानीय लोगों ने बताया कि कैंपस की निगरानी करने के लिए गार्ड भी मौजूद है. लेकिन गार्ड इस कैंपस में खेलने आने वाले बच्चों और यहां गाय बांधने पर नहीं रोकता है. इस वजह से ये हादसा हुआ है. घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम अनिकेत कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में गार्ड दोषी पाया गया, तो उसपर निश्चित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर कुणाल सिंह हत्याकांड: 230 पेज की जांच रिपोर्ट तैयार, CCTV फुटेज से मिले कई सुराग

पहले भी हो चुकी है जीर्णोद्धार की मांग
परमवीर चक्र विजेता शहीद लांस नायक अल्बर्ट एक्का के नाम पर अदालतगंज में बने स्मारक भवन की उपेक्षा पर पूर्व सैनिकों ने पूर्व में भी नाराजगी जताई थी. पूर्व सैनिकों ने सरकार से भवन की दुर्दशा पर ध्यान देते हुए उसके फिर से जीर्णोद्धार की मांग की थी. लेकिन आज तक सरकार ने ध्यान नहीं दिया. सरकार की उदासीन रवैया की वजह से ये बड़ी घटना घटी है.

पटना: कोतवाली थाना क्षेत्र के अदालतगंज इलाके के अल्बर्ट एक्का स्मारक भवन की जर्जर दीवार गिर गई. इस हादसे में अदालतगंज इलाके के 3 बच्चे चपेट में आ गए. तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया. इस दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने बताया कि इस मामले में किसी प्रकार की कोताही बरती गई होगी तो उन पर कार्रवाई जरूर की जाएगी.

देखें पूरी खबर

एक बच्चे की मौत

अदालतगंज इलाके के बच्चे रविवार को अल्बर्ट एक्का स्मारक भवन के अंदर खेल रहे थे. इस दौरान अचानक से भवन गिर गया, जिसमें तीन बच्चे दब गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पीएमसीएच में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. दो बच्चों का इलाज जारी है.

'होगी कार्रवाई'
स्थानीय लोगों ने बताया कि कैंपस की निगरानी करने के लिए गार्ड भी मौजूद है. लेकिन गार्ड इस कैंपस में खेलने आने वाले बच्चों और यहां गाय बांधने पर नहीं रोकता है. इस वजह से ये हादसा हुआ है. घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम अनिकेत कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में गार्ड दोषी पाया गया, तो उसपर निश्चित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर कुणाल सिंह हत्याकांड: 230 पेज की जांच रिपोर्ट तैयार, CCTV फुटेज से मिले कई सुराग

पहले भी हो चुकी है जीर्णोद्धार की मांग
परमवीर चक्र विजेता शहीद लांस नायक अल्बर्ट एक्का के नाम पर अदालतगंज में बने स्मारक भवन की उपेक्षा पर पूर्व सैनिकों ने पूर्व में भी नाराजगी जताई थी. पूर्व सैनिकों ने सरकार से भवन की दुर्दशा पर ध्यान देते हुए उसके फिर से जीर्णोद्धार की मांग की थी. लेकिन आज तक सरकार ने ध्यान नहीं दिया. सरकार की उदासीन रवैया की वजह से ये बड़ी घटना घटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.