ETV Bharat / city

रांची: जॉन्डिस के कारण दो सगे भाइयों की मौत, आर्थिक मदद के लिए जिप सदस्यों ने बढ़ाया हाथ - JIP member helped victim family in Ranchi

रांची के कांके प्रखंड में जॉन्डिस बीमारी के कारण दो सगे भाइयों की मौत हो गई. जिसके बाद उसके घर की स्थिति काफी खराब हो गई है. मृतक के परिवार को आर्थिक मदद देने के लिए जिप सदस्य अनिल टाइगर पहुंचे और खाद्य सामग्री मुहैया कराया.

Two brothers die due to jaundice in ranchi
सहायता देने पहुंचे जीप सदस्य
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 7:34 PM IST

रांची: जिले से सटे कांके प्रखंड के सुतियांबे गांव में बीते कुछ दिन पहले दो सगे भाइयों की मृत्यु जॉन्डिस बीमारी हो गई थी. मृतक जयनाथ गोप और बलराम गोप दोनों सगे भाइ थे. दोनों सगे भाइयों की बीमारी के कारण मौत हो जाने से घर की माली हालात काफी खराब हो गई. जिसकी सूचना भाजपा नेता सह जीप सदस्य अनिल टाइगर को मिली. सूचना मिलने के बाद मंगलवार को मृतक के घर पहुंच कर परिजनों से मिल कर उनका हाल जाना और इस दुख की घड़ी में परिवार को लोगों को सांत्वना दिया. इसके अलावे परिजनों को मृतक के क्रियाक्रम करने के लिए आर्थिक मदत करते हुए खाद्य सामग्री अपनी और से मुहैया कराया.

भाजपा नेता सह जीप सदस्य अनिल टाइगर ने कहा कि 1 महीने के अंदर घर के दो नोजवानों की आकस्मिक मृत्यु बीमारी की वजह से हो गई है. परिवार में मृतक जयनाथ गोप और बलराम गोप ही कमाने वाला एकमात्र सदस्य था. घर में अब सिर्फ बुजुर्ग माता-पिता और एक छोटा भाई के अलावे उम्र के आखरी पड़ाव पर पहुंच चुके दादा के अलावे कोई नहीं है. घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. जीप सदस्य ने सरकार के तरफ से मिलने वाले हर लाभ को परिवार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है और उनके हर दुख-सुख में साथ खड़ा रहने की बात कही है.

ये भी पढ़े- झारखंड में बढ़ी नक्सलियों की सक्रियता, बीजेपी ने कहा- पावर सिस्टम में आ गए हैं नक्सली विचारधारा के समर्थक

मौके पर भाजपा के नेता दीपक महतो, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र गोप, गोपाल महतो, शंकर महतो, राजु ठाकुर, ग्राम प्रधान शिव शंकर मुंडा, सुबोध गोप और अन्य लोग उपस्थित थे.

रांची: जिले से सटे कांके प्रखंड के सुतियांबे गांव में बीते कुछ दिन पहले दो सगे भाइयों की मृत्यु जॉन्डिस बीमारी हो गई थी. मृतक जयनाथ गोप और बलराम गोप दोनों सगे भाइ थे. दोनों सगे भाइयों की बीमारी के कारण मौत हो जाने से घर की माली हालात काफी खराब हो गई. जिसकी सूचना भाजपा नेता सह जीप सदस्य अनिल टाइगर को मिली. सूचना मिलने के बाद मंगलवार को मृतक के घर पहुंच कर परिजनों से मिल कर उनका हाल जाना और इस दुख की घड़ी में परिवार को लोगों को सांत्वना दिया. इसके अलावे परिजनों को मृतक के क्रियाक्रम करने के लिए आर्थिक मदत करते हुए खाद्य सामग्री अपनी और से मुहैया कराया.

भाजपा नेता सह जीप सदस्य अनिल टाइगर ने कहा कि 1 महीने के अंदर घर के दो नोजवानों की आकस्मिक मृत्यु बीमारी की वजह से हो गई है. परिवार में मृतक जयनाथ गोप और बलराम गोप ही कमाने वाला एकमात्र सदस्य था. घर में अब सिर्फ बुजुर्ग माता-पिता और एक छोटा भाई के अलावे उम्र के आखरी पड़ाव पर पहुंच चुके दादा के अलावे कोई नहीं है. घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. जीप सदस्य ने सरकार के तरफ से मिलने वाले हर लाभ को परिवार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है और उनके हर दुख-सुख में साथ खड़ा रहने की बात कही है.

ये भी पढ़े- झारखंड में बढ़ी नक्सलियों की सक्रियता, बीजेपी ने कहा- पावर सिस्टम में आ गए हैं नक्सली विचारधारा के समर्थक

मौके पर भाजपा के नेता दीपक महतो, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र गोप, गोपाल महतो, शंकर महतो, राजु ठाकुर, ग्राम प्रधान शिव शंकर मुंडा, सुबोध गोप और अन्य लोग उपस्थित थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.