रांची: राजधानी में लाइसेंसी हथियार से आर्केस्ट्रा में फायरिंग करने के मामले में रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फायरिंग करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों लाइसेंसी हथियार भी जब्त कर लिए हैं. ऑर्केस्ट्रा डांस का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें 3 लोग अपने लाइसेंसी हथियार से अंधाधुंध गोलियां चला रहे थे.
ये भी पढ़ेंः इधर बबुआ को खुश करके जयबु ना... पर बार बाला कर रही थी डांस, उधर ताबड़तोड़ हो रही थी फायरिंग
कौन कौन हुआ गिरफ्तार
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जब उसकी जांच की तो उनमें 3 लोगों की पहचान हुई, जो गोलियां चला रहे थे. फायरिंग करने वालो में आशुतोष वर्मा, विकास कुमार और प्रभाकर चौबे शामिल थे. इस मामले में सुखदेव नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आशुतोष वर्मा और विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के लाइसेंसी हथियार भी जब्त कर लिए गए हैं. हालांकि मामले का तीसरा आरोपी प्रभाकर चौबे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
17 अक्टूबर को कार्यक्रम था
वायरल वीडियो की जांच के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली है कि 17 अक्टूबर को विकास कुमार के यहां एक बच्चे का छठी कार्यक्रम था. उसी दौरान ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था, जिसमें बाहर से कई डांसर भी आई थी. कार्यक्रम में भोजपुरी गानों पर बार डांसर नाच रही थी, जबकि उनके सामने आशुतोष वर्मा, विकास कुमार और प्रभाकर चौबे लगातार लाइसेंसी हथियार से गोलियां चला रहे थे.
वायरल वीडियो में यह साफ नजर आ रहा है कि भोजपुरी गानों पर डांसर स्टेज पर डांस कर रही है और स्टेज के ठीक सामने 3 लाइसेंसी हथियार लिए लोग एक के बाद एक गोलियां चला रहे हैं. इस बीच कुछ जमीन कारोबारी स्टेज के सामने जाकर नाच भी रहे थे. उसी दौरान कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया था जो वायरल कर दिया गया. वायरल वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.
लाइसेंस की जांच करवाई गई
हथियार जब्त करने के बाद सुखदेव नगर पुलिस ने दोनों आर्म्स लाइसेंस की जांच करवाई, जो ओरिजिनल निकले. एक आर्म्स लाइसेंस आशुतोष वर्मा जबकि दूसरा विकास कुमार के नाम से जारी किया गया है. चूंकि फायरिंग करने वाला तीसरा शख्स प्रभाकर अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया, इसलिए ना तो उसका हथियार मिल पाया है और नहीं लाइसेंस की तफ्तीश हो पाई है.