रांचीः रांची पुलिस ने एटीएम में जमा होने वाले 1.72 करोड़ रुपए गायब करने में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से सिर्फ पांच लाख रुपये ही बरामद हुए है. हालांकि, गिरोह के बाकी आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
यह भी पढ़ेंः बैंक एटीएम के 1.72 करोड़ से ज्यादा रुपए लेकर सीएमएस कंपनी के दो कर्मी फरार, थाना पहुंचा मामला
अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि 17 जुलाई को सीएमएस एजेंसी के कस्टोडियन ने शहर के विभिन्न एटीएम में जमा होने वाला 1.81 करोड़ रुपए लेकर भाग निकला. इस संबंध में कंपनी के अधिकारी अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. इस मामले की जांच से पता चला कि दो कस्टोडियन हैं और दोनों इस वारदात में शामिल हैं. इसके अवाला अन्य लोग भी शामिल है. पुलिस ने छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में अतुल शर्मा और सनोज ठाकुर शामिल हैं. दोनों आरोपी चुटिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. वहीं मुख्य आरोपी सीएमएस कंपनी का कस्टोडियन अमित कुमार मांझी और सुभाष चेल पुलिस की गिरफ्तार से बाहर है. पुलिस दोनों मुख्य आरोपियों की तलाश में बिहार और बंगाल में छापेमारी कर रही है.
गिरफ्तार आरोपियों से हुई पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि आरोपी अतुल शर्मा को सट्टा खेलने का शौक है. दुबई की एक कंपनी द्वारा ऑनलाइन सट्टा खिलाया जाता है. मुख्य आरोपी अमित और सुभाष ने एटीएम के पैसे चुराने के बाद अतुल के पास पहुंचे थे. इन आरोपियों ने अतुल के मोबाइल पर सट्टा खेलने के लिए 40 लाख रुपए का रिचार्ज भी करवाया. इसके बाद सुभाष के मोबाइल पर भी 20 लाख रुपए उसी चोरी के पैसे से रीचार्ज करवाया था. आरोपी सनोज ठाकुर ने दोनों का रीचार्ज का पैसा खुद वसूला था. पुलिस ने आरोपी अतुल के उस मोबाइल को जब्त किया है, जिसमें उसने सट्टा खेलने के लिए एप डाउनलोड किया था.
गिरफ्तार आरोपी सनोज ठाकुर ने पुलिस को बताया कि वह सिर्फ सट्टा में लगाए गए रकम का कलेक्शन करता है. इस सट्टा का दिल्ली से संचालन किया जाता है. लेकिन सट्टा का मुख्य बुकिंग दुबई में होता है. सनोज ने पुलिस को यह भी बताया कि दिल्ली में रहने वाला मुख्य संचालक से वह सीधे संपर्क करता है और राशि मेरे खाते में ट्रांसफर की जाती है. इसके बाद पैसा दुबई भेजते है.