रांची: राजधानी के अल्बर्ट एक्का चौक पर ऑल इंडिया पीस सॉलिडिट्री ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले विभिन्न वामपंथी दलों ने ट्रंप के दो दिवसीय भारत दौरे का विरोध किया है. इसके खिलाफ ट्रंप का पुतला दहन किया गया है.
ये भी पढ़ें- मोटेरा में नमस्ते ट्रंप : अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- दुनिया को भारत की कामयाबी पर गर्व
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय भारत दौरे पर सोमवार की सुबह अहमदाबाद पहुंचे हैं. गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके आव-भगत में जुटे हैं, तो वहीं राजधानी रांची में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन किया गया. मौके पर विरोध करने वाले संगठन से जुड़े लोगों ने कहा कि ट्रंप का भारत दौरा अमरीकी हितों के लिए है. जिसके कारण इस दौरे के बाद भारत एक डंप सेंटर बनकर रह जाएगा. इस दौरे से भारत के किसानों के हित सीधे तौर पर प्रभावित होंगे. हमलोग अतिथि देवो भवः को मानने वाले हैं जिसमे अतिथि का पुतला दहन नहीं करते हैं, लेकिन ये अतिथि अवांछि है और ये अपने व्यापार और अमेरिकी हितों को साधने आया है.