बुंडू, रांची: रांची टाटा एनएच-33 पर बुंडू आइटीआई के पास एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई. घटना सुबह 4 बजे के आसपास की है. बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह एक दुर्घटना में ट्रक बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गया और हादसे के बाद ट्रक के अंदर शव फंसा था.
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के अंदर ड्राइवर को देखकर स्थानीय लोगों ने पास के थाना को सूचित किया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्टेयरिंग में फंसे शव को कटर के सहारे काटकर निकाला गया.
ये भी पढ़ें- झारखंंड बजट 2020ः सोमवार को आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट सदन में पेश करेगी हेमंत सरकार
जानकारी के अनुसार ड्राइवर गुमला का रहने वाला बताया जा रहा है, लेकिन ट्रक कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुआ इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है. वहीं ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. दुर्घटना वाले स्थान पर दूसरी कोई गाड़ी नहीं थी.