रांचीः नासिक से 449 बोरा प्याज लेकर चला ट्रक (सीजी07सीए 9966) रास्ते से ही गायब होने के मामले की जांच में सीआईडी रेस हो गई है. सीआईडी को आशंका है कि प्लाज गायब करने वाले अपराधियों ने ट्रक चालक की हत्या कर दी. मामले में सीआईडी ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है.
हिरासत में लिए गए संदिग्धों से सीआईडी टीम पूछताछ कर रही है. सीआईडी यह जानकारी जुटाने में लगी है कि यदि चालक की हत्या कर दी गई थी तो शव को कहां छिपाया गया था.
क्या है मामला
प्याज से लदा ट्रक 14 अक्टूबर 2015 को नासिक से चला था. ट्रक को जमशेदपुर होते हुए उसे रांची आना था, लेकिन ट्रक गया के पास डोभी में लावारिस हालत में मिला था.
ट्रक खाली था. ट्रक के गायब होने का खुलासा तब हुआ था जब रांची की सदर पुलिस ने कोकर के हैदर अली रोड से भोला सिंह को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने रामलखन सिंह यादव स्कूल के पास स्थित एक खंडहरनुमा मकान से 108 बोरा प्याज भी बरामद किया है.
यह भी पढ़ेंः कुख्यात मानव तस्कर पन्ना लाल का भाई गिरफ्तार, एनआईए की बड़ी कार्रवाई
भोला सिंह उसी जगह प्याज बेचने पहुंच गया, जहां नासिक से चला प्याज आने वाला था. इसी चलते वह पकड़ा भी गया था. तब भोला ने पुलिस को बताया था कि उसे यह प्याज कोकर की तिरिल बस्ती में रहने वाले राहुल खत्री ने बेचने के लिए दिया था.
हर बोरे पर उसे 50 रुपए देने की बात कही गई थी. भोला सिंह ने यह भी बताया है था कि ट्रक से गायब हुआ प्याज धुर्वा में रहने वाले आनंद सिंह के जरिए मिला था.