रांची: राजधानी के बेड़ो में ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है. बेड़ो की रहने वाली एक युवती ने राजमहल के महियाल निवासी अबुल कैश उर्फ सोनू उर्फ काजू के खिलाफ धर्मांतरण कर निकाह करने और ट्रिपल तलाक देकर छोड़ देने का आरोप लगाया है. पीड़ित युवती ने इसे लेकर रांची के बेड़ो थाने में एफआइआर दर्ज कराया है.
क्या है पूरा मामला ?
युवती ने एफआइआर में कहा है कि अबुल कैश ने खुद को हिंदू बताकर उससे दोस्ती की थी. उसे बुरका पहनाकर डोरंडा मणि टोला निवासी शहर काजी कारी जान मोहम्मद के पास ले गया. वहां निकाह के नाम पर धर्मांतरण करा दिया गया. युवती के अनुसार उसे अबुल कैश ने कहा तुम अब मुसलमान हो गई हो. इसके बाद उसे प्रतिबंधित मांस भी खिलाया गया. इससे पहले उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. इस दौरान किसी दूसरे युवक के साथ उसका अश्लील वीडियो भी बनाया. उसी वीडियो को दिखाकर ब्लैकमेल कर पांच सालों तक यौन शोषण किया. दूसरे व्यक्ति के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर किया गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- किसानों के नाम पर सरकार ने बच्चों का किया खेल 'खत्म', मनोरंजन के लिए ढूंढ रहे खेल का मैदान
डॉक्टर से इलाज के बाद ले गया था अपने घर
पीड़िता के अनुसार वर्ष 2013 में एक कंपनी में नौकरी का विज्ञापन निकला था. जिसे देखकर वह अशोक नगर स्थित कार्यालय पहुंची. इसके बाद उसे पांच जून 2013 को पांच हजार के मासिक वेतन पर काउंसेलर के पद पर नौकरी मिली थी. वहीं सोनू नाम के लड़के से उसकी दोस्ती हुई, उसने खुद को हिंदू बताकर दोस्ती की थी. इसके बाद अगस्त 2013 में पीड़िता की तबीयत बिगड़ गई थी. उसी दौरान वह इलाज के लिए उसे किसी डॉ अनवर के पास ले गया. इलाज के बाद उसे नशीली दवा खिलाकर उसे अपने घर ले गया. युवती को जब होश आया तो वह खुद को नग्न अवस्था में हरमू स्थिति सोनू के किराए के मकान में पाया. इस दौरान सोनू वहां पहुंचा और अपने साथ और एक अन्य युवक के साथ की उसका वीडियो दिखाया. इसके बाद ब्लैकमेल करने लगा. ब्लैकमेल कर सालों से यौन शोषण करता रहा.
दिल्ली में भी रखकर किया शारीरिक शोषण
पीड़िता जहां काम कर रही थी वह संस्था केस दर्ज होने के बाद वर्ष 2014 में बंद हो गई. इसके बाद सोनू वर्ष 2016 में पीड़िता को दिल्ली के जहांगीरपुरी ब्लॉक-सी ले गया, वहां शारीरिक शोषण करता रहा. वह अपने साथ किसी अन्य व्यक्ति को भी लाकर शारीरिक शोषण कराता था. उसने पीड़िता को प्रतिबंधित मांस भी खिलाया. जब तबीयत बिगड़ती थी तो बेड़ो स्थित पीडि़ता के गांव छोड़ जाता था. इसके साथ ही धमकी देकर जाता था कि किसी को कुछ बताया तो सैकड़ों बैनर पोस्टर बनकर तैयार है और वीडियो भी बनाकर रखा है उसे वायरल कर देंगे. यह सिलसिला 24 मई 2019 तक चलता रहा.
ये भी पढ़ें- मां मनसा की पूजा से दूर होता है सर्पदोष, सदियों से चली आ रही है यह परंपरा
ब्लैकलिस्ट में डाल दिया था फोन नंबर
24 मई 2019 को वह पीड़िता को दिल्ली में ही छोड़कर कर कहीं चला गया. 4 जून 2019 से कोई संपर्क नहीं हुआ. उसने फोन भी ब्लैकलिस्ट में डाल दिया. इससे घबराकर वह 19 जून को अपने गांव लौट गई. इसके बाद 22 जून को राजमहल के महियाल गांव पहुंची. वहां आरोपित सोनू उर्फ अबुल कैफ अपने घर में नहीं था. घरवालों ने यह कहते हुए निकाल दिया कि वे कबूल नहीं कर सकते. चूंकि कैश ने शादी कर ली है. इसके बाद 23 जून को वापस बेड़ो लौट गई. दोबारा 10 जुलाई को महियाल पहुंची और वहां के स्थानीय थाना में भी संपर्क किया. वहां से समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया.
कांटा टोली में मिला, तब दिया तलाक
पीड़िता सोनू उर्फ काजू उर्फ अबुल कैश को ढूंढती फिर रही थी. इस बीच 27 जुलाई को कांटा टोली स्थित एक किराए के मकान में मिला. वहां वह अपने भाई और मां के साथ पहुंची थी. वहां परिजनों के सामने अपमानित किया. फिर वीडियो को पोर्न साइट में वायरल करने की धमकी दी. इसके बाद आरोपी ने ट्रिपल तलाक यानी तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कह कर उसे भगा दिया. इसके बाद पीड़िता रविवार को बेड़ो थाना पहुंची और प्राथमिकी दर्ज कराई.