रांचीः आदिवासी छात्र संघ के द्वारा सैकड़ों की संख्या में अपनी मांगों को लेकर रिम्स डायरेक्टर का घेराव किया. इस दौरान छात्र संघ ने रिम्स प्रशासन मुर्दाबाद के जमकर नारे भी लगाए. आदिवासी छात्र संघ की मांग है कि रिम्स में होने वाली थर्ड ग्रेड और फोर्थ ग्रेड की नियुक्ति में आरक्षण का पालन किया जाए, साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दिनों नर्स बहाली में आरक्षण मामले को पूरी तरह से दरकिनार किया गया है.
आदिवासी छात्र संघ का कहना है कि नर्सों की नियुक्ति में आरक्षण का ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसके कारण कई आदिवासी छात्रा नर्स में अपना योगदान देने में असफल हो रही हैं. आदिवासी छात्र संघ के अध्यक्ष सुशील का कहना है कि रिम्स प्रशासन लगातार अपनी मनमानी कर रही है, जबकि नर्सों की नियुक्ति में आरक्षण का ध्यान नहीं रखा गया है.
जिसे लेकर जल्द रिम्स प्रशासन कोई विकल्प नहीं निकालता है तो आगे चलकर छात्र संघ चरणबद्ध आंदोलन करने को मजबूर होगा. उन्होंने कहा कि रिम्स में होने वाले नर्स नियुक्ति में आदिवासियों को आरक्षण का बिल्कुल नाम नहीं दिया गया. जिसके कारण कई आदिवासी युवती की नर्स में नियुक्ति नहीं हो सकी. रिम्स प्रशासन की मनमानी के कारण झारखंड में आदिवासियों को आरक्षण नहीं दिया जा रहा है. जिसे लेकर गुरुवार को प्रथम चरण में प्रशासन का घेराव किया गया है. इसके साथ ही चेतावनी देते चरणबद्ध आंदोलन भी करने की बात कही गई.