रांची: 17 से 19 जनवरी तक ऑड्रे हाउस में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दर्शन विषय को लेकर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है. इस कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन के मौके पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे. वहीं, देश-विदेश के कई शिक्षाविद भी पहुंचेंगे. इसकी जानकारी एक प्रेस वार्ता के दौरान टीआरआई के निदेशक रणेंद्र ने दी.
तीन दिवसीय यह कॉन्फ्रेंस 12 सत्रों में आयोजित होगी. इस कार्यक्रम में देश-विदेश के कई डेलिगेट्स को आमंत्रित किया गया है. सेमिनार में भारत के बाहर से 12 ऐसे विद्वानों को बुलाया जा रहा है जो लगातार जनजाति और क्षेत्रीय मुद्दों पर मुखर रहते हैं, जिन्हें जनजातीय मुद्दों की अच्छी जानकारी है.
हैदराबाद से पहुंचेंगे डेलिगेट्स
सेमिनार में देश के 70 विद्वानों को भी आमंत्रित किया गया है. टीआरआई द्वारा कराए जा रहे इस सेमिनार में महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान के साथ-साथ हैदराबाद से भी डेलिगेट्स आकर अपने विचार रखेंगे. आयोजकों ने बताया कि इस सेमिनार में रांची विश्वविद्यालय समेत राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: गजट में प्रकाशित हुआ नागरिकता संशोधन कानून, 10 जनवरी से हुआ प्रभावी
इस विशेष कॉन्फ्रेंस के मौके पर झारखंड के सभी 32 जनजातियों का प्रतिनिधित्व करने वाले मौजूद रहेंगे. सेमिनार का उद्घाटन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया जाएगा. वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में सीएम हेमंत सोरेन उपस्थित रहेंगे. इसके अलावे सेमिनार का समापन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा किया जाना है.