ETV Bharat / city

रांची में बालू की ढुलाई बंद, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ट्रक मालिक

author img

By

Published : Feb 18, 2020, 8:35 AM IST

रांची में आज से बालू की सप्लाई बंद हो गई है. अपने कई मुद्दों को लेकर बालू ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने इस बात की घोषणा की है. एसोशिएशन ने आरोप लगाते हुए कहा कि जगह-जगह पुलिस भी परेशान करती है. ओवरलोडिंग बताकर फाइन काटा जाता है.

Transportation of sand stopped in Ranchi
कॉन्सेप्ट इमेज

रांची: राजधानी में आज से बालू की सप्लाई बंद हो गई है. अपने कई मुद्दों को लेकर बालू ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने इस बात की घोषणा की है. एसोसिएशन का आरोप है कि बालू ढोने वाले ट्रकों की गलत तरीके से धरपकड़ की जा रही है. मनमाने तरीके से जुर्माना लगाया जा रहा है.

एसोशिएशन ने आरोप लगाते हुए कहा कि जगह-जगह पुलिस भी परेशान करती है. ओवरलोडिंग बताकर फाइन काटा जाता है. एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप कुमार साहू ने बताया कि जून 2019 से ही बालू के चालान नहीं काटे जा रहे हैं. बालू घाटों पर धर्म कांटा की व्यवस्था भी नहीं है और जब बालू लेकर ट्रक चालक निकलते हैं तो धर्मकांटा पर वजन कराने से पहले ही उन्हें पकड़ लिया जाता है. एसोसिएशन का आरोप है कि इसकी जानकारी खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव को भी दी गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ.

हालांकि, खान भूतत्व विभाग के सचिव का कहना है कि बालू ढोने वाला ट्रक मालिक मनमानी करना चाहते हैं. अवैध तरीके से बालों की ढुलाई और ओवरलोडिंग करने पर ही जुर्माना लगाया जाता है. उन्होंने एसोसिएशन से कहा कि अगर बालू ढोने का काम इमानदारी से करेंगे तो किसी तरह का कोई एक्शन नहीं होगा. इधर, राजधानी में मंगलवार की सुबह कई इलाकों में बालू लदे ट्रक नहीं पहुंचने से कंस्ट्रक्शन का काम प्रभावित हुआ है.

रांची: राजधानी में आज से बालू की सप्लाई बंद हो गई है. अपने कई मुद्दों को लेकर बालू ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने इस बात की घोषणा की है. एसोसिएशन का आरोप है कि बालू ढोने वाले ट्रकों की गलत तरीके से धरपकड़ की जा रही है. मनमाने तरीके से जुर्माना लगाया जा रहा है.

एसोशिएशन ने आरोप लगाते हुए कहा कि जगह-जगह पुलिस भी परेशान करती है. ओवरलोडिंग बताकर फाइन काटा जाता है. एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप कुमार साहू ने बताया कि जून 2019 से ही बालू के चालान नहीं काटे जा रहे हैं. बालू घाटों पर धर्म कांटा की व्यवस्था भी नहीं है और जब बालू लेकर ट्रक चालक निकलते हैं तो धर्मकांटा पर वजन कराने से पहले ही उन्हें पकड़ लिया जाता है. एसोसिएशन का आरोप है कि इसकी जानकारी खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव को भी दी गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ.

हालांकि, खान भूतत्व विभाग के सचिव का कहना है कि बालू ढोने वाला ट्रक मालिक मनमानी करना चाहते हैं. अवैध तरीके से बालों की ढुलाई और ओवरलोडिंग करने पर ही जुर्माना लगाया जाता है. उन्होंने एसोसिएशन से कहा कि अगर बालू ढोने का काम इमानदारी से करेंगे तो किसी तरह का कोई एक्शन नहीं होगा. इधर, राजधानी में मंगलवार की सुबह कई इलाकों में बालू लदे ट्रक नहीं पहुंचने से कंस्ट्रक्शन का काम प्रभावित हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.