रांची: झारखंड में अब आपदा से निपटने के लिए अपनी टीम तैयार हो गई है. झारखंड में प्राकृतिक समेत सभी तरह की आपदाओं से निपटने के लिए एसडीआरएफ की बटालियन का गठन हो गया है. 60 दिनों की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद झारखंड में एसडीआरएफ बटालियन अब पूरी तरह से आपदाओं से निपटने के लिए तैयार है. राज्य सरकार ने एनडीआरएफ की तर्ज पर एसडीआरएफ के गठन का प्रस्ताव तैयार किया था. वर्तमान में एसडीआरएफ के जवानों को आगजनी, स्कूबा डाइविंग, हार्स राइडिंग, रोप राइडिंग समेत कई तरह की ट्रेनिंग दी गई है.
ये भी पढ़ें- 10 दिसंबर को पलामू जाएंगे सीएम हेमंत सोरेन, आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में होंगे शामिल
जैप और जिला बल से जवानों की तैनाती
एसडीआरएफ में जैप के अलग अलग बटालियनों और जिला बल से जवानों का चयन किया गया है. राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर फिट जवानों से अनुशंसा मांगी गई थी. जिसके बाद शारीरिक तौर पर फिट जवानों का चयन एसडीआरएफ में किया गया था. वर्तमान में राज्य में किसी तरह के आपदा से निपटने की जिम्मेदारी सिर्फ एनडीआरएफ के पास थी.