रांची: शहर में जिसके घर के सामने कचरा फेंका मिलेगा उस घर से रांची नगर निगम 500 रुपये जुर्माना वसूलेगी. चाहे कचरा किसी ने भी फेंका हो. रांची को रमणीक बनाये अभियान के तहत नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने शनिवार को रांची वासियों से आग्रह किया है कि सफाई पर विशेष ध्यान दें और अगर कोई कचरा फेंकता है तो इसकी सूचना नगर निगम को दें ताकि कार्रवाई की जा सके.
ये भी पढ़े- अप्रैल से मनरेगा कर्मियों को बढ़ी दर पर मिलेगी मजदूरी, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने की घोषणा
ट्रेड लाइसेंस बनाने में कई जटिलता
चैंबर अध्यक्ष प्रवीण छाबड़ा ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर इस मसले का हल निकालने का आग्रह किया था. इसको लेकर चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि ट्रेड लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को आसान किया जाना चाहिए ताकि दुकानदार ट्रेड लाइसेंस बनवा सके. उन्होंने बताया कि ट्रेड लाइसेंस बनाने में कई जटिलता है. इसकी वजह से दुकानदारों को समस्याएं आ रही है और नगर निगम जुर्माना वसूले जा रहे हैं. ऐसे में शहर के दुकानदारों को राहत दी जानी चाहिए.
ये भी पढ़े- बैखौफ अपराधीः सर्राफा व्यवसायी पर फायरिंग, गंभीर हालत में टीएमएच में भर्ती
ट्रेड लाइसेंस के लिए जगह चिन्हित
चैंबर के आग्रह को ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि एक सप्ताह के लिए ट्रेड लाइसेंस के तहत जुर्माना वसूलने के कार्य को स्थगित किया गया है. इस दौरान चेंबर से कहा गया कि वह स्थान चिन्हित करें. जहां कैंप लगाकर ट्रेड लाइसेंस बनाया जा सके.