ETV Bharat / city

राजभवन में चौथे दिन भी घुमने वालों की रही भीड़, 4 दिनों में कुल 29,417 लोगों ने उद्यान का किया दीदार

हर साल की तरह इस साल भी आम लोगों के लिए राजभवन को खोला गया है. यहां गुलाब की न जाने कितनी प्रजातियां लगाई गई है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. इस बगीचे की सुंदरता देखने पिछले 4 दिनों में कुल 29,417 लोग यहां पहुंच चुके हैं.

tourists came to visit the Raj Bhavan on the fourth day in ranchi
राजभवन में चौथे दिन भी भीड़
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 11:44 PM IST

रांचीः राजभवन में उद्यान दीदार करने के लिए लगातार चौथे दिन भी लोग पहुंचे और यह संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है. चौथे दिन इस उद्यान में 13,606 लोग पहुंचे और यहां की सुंदरता को निहारा. गौरतलब है कि इस राजभवन में कई किस्म के फूलों के अलावे कई दुर्लभ प्रजाति के पेड़ पौधे भी लगाए गए है. जिसे राज्य के विभिन्न जिलों से लोग देखने के लिए पहुंच रहे हैं.16 फरवरी तक यह राजभवन आम लोगों के लिए खुला रहेगा.

देखें पूरी खबर

2 फरवरी को झारखंड राजभवन उद्यान खोले जाने के पहले दिन 3,219 लोगों ने दीदार किया था. दूसरे दिन 4,112 लोगों ने इस उद्यान का अवलोकन किया, जबकि तीसरे दिन 8,480 लोग यहां पहुंचे थे. वहीं चौथे दिन सैलानियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. चौथे दिन 13,606 लोग इस उद्यान का अवलोकन किया और यहां की सुंदरता को घंटों निहारा. गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष फरवरी माह के दौरान राजभवन का उद्यान आम लोगों के लिए खोला जाता है. जहां हर वर्ष बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं और इस राजभवन उद्यान का दीदार करते हैं.

पिछले साल 8 लाख लोगों ने राजभवन का किया भ्रमण
पिछले वर्ष 15 दिनों में 8 लाख लोगों ने इस उद्यान का दीदार किया था. इस वर्ष यह आंकड़ा पार होने की संभावना जताई जा रही है. इस उद्यान में कई दुर्लभ प्रजातियों के फूल पौधों के अलावे डांसिंग फाउंटेन लोगों को खासा आकर्षित कर रहा है. लगातार राजभवन के उद्यान का अवलोकन करने लोग पहुंच रहे हैं.

रांचीः राजभवन में उद्यान दीदार करने के लिए लगातार चौथे दिन भी लोग पहुंचे और यह संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है. चौथे दिन इस उद्यान में 13,606 लोग पहुंचे और यहां की सुंदरता को निहारा. गौरतलब है कि इस राजभवन में कई किस्म के फूलों के अलावे कई दुर्लभ प्रजाति के पेड़ पौधे भी लगाए गए है. जिसे राज्य के विभिन्न जिलों से लोग देखने के लिए पहुंच रहे हैं.16 फरवरी तक यह राजभवन आम लोगों के लिए खुला रहेगा.

देखें पूरी खबर

2 फरवरी को झारखंड राजभवन उद्यान खोले जाने के पहले दिन 3,219 लोगों ने दीदार किया था. दूसरे दिन 4,112 लोगों ने इस उद्यान का अवलोकन किया, जबकि तीसरे दिन 8,480 लोग यहां पहुंचे थे. वहीं चौथे दिन सैलानियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. चौथे दिन 13,606 लोग इस उद्यान का अवलोकन किया और यहां की सुंदरता को घंटों निहारा. गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष फरवरी माह के दौरान राजभवन का उद्यान आम लोगों के लिए खोला जाता है. जहां हर वर्ष बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं और इस राजभवन उद्यान का दीदार करते हैं.

पिछले साल 8 लाख लोगों ने राजभवन का किया भ्रमण
पिछले वर्ष 15 दिनों में 8 लाख लोगों ने इस उद्यान का दीदार किया था. इस वर्ष यह आंकड़ा पार होने की संभावना जताई जा रही है. इस उद्यान में कई दुर्लभ प्रजातियों के फूल पौधों के अलावे डांसिंग फाउंटेन लोगों को खासा आकर्षित कर रहा है. लगातार राजभवन के उद्यान का अवलोकन करने लोग पहुंच रहे हैं.

Intro:रांची

राज भवन उद्यान दीदार करने के लिए लगातार चौथे दिन भी लोग पहुंचे और यह संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है .चौथे दिन इस उद्यान में 13,606 लोग पहुंचे और यहां की सुंदरता को निहारा. गौरतलब है कि इस राजभवन में कई किस्म के फूलों के अलावे कई दुर्लभ प्रजाति के पेड़ पौधे भी है .जिसे राज्य के विभिन्न जिलों से लोग देखने के लिए पहुंच रहे हैं. 16 फरवरी तक यह राजभवन आम लोगों के लिए खुला रहेगा.


Body:2 फरवरी को झारखंड राजभवन उद्यान खोले जाने के पहले दिन 3,219 लोगों ने दीदार किया था . दूसरे दिन 4,112 लोगों ने इस उद्यान का अवलोकन किया था .जबकि तीसरे दिन 8,480 लोग यहां पहुंचे थे .वहीं चौथे दिन सैलानियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है . चौथे दिन 13,606 लोग इस उद्यान का अवलोकन किया और यहां की सुंदरता को घंटों निहारा. गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष फरवरी माह के दौरान राज भवन का उद्यान आम लोगों के लिए खोला जाता है .जहां हर वर्ष बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं और इस राजभवन उद्यान का दीदार करते हैं.

पिछले वर्ष 8 लाख लोगों ने किया था राजभवन उद्यान का दीदार.

पिछले वर्ष 15 दिनों में 8 लाख लोगों ने इस उद्यान का दीदार किया था .इस वर्ष यह आंकड़ा पार होने की संभावना जताई जा रही है. इस उद्यान में कई दुर्लभ प्रजातियों के फूल पौधों के अलावे डांसिंग फाउंटेन लोगों को खासा आकर्षित कर रहा है .लगातार राजभवन के उद्यान का अवलोकन करने लोग पहुंच रहे हैं.


Conclusion:जैसे-जैसे इस उद्यान के बंद होने के दिन नजदीक आ रहे हैं यहां पहुंचने वाले लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है .पिछले 4 दिनों में कुल 29,417 लोगों ने इस उद्यान का दीदार कर लिया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.