ETV Bharat / city

रांची में 22 लाख का कटा चालान, अब हिंदपीढ़ी में विधि व्यवस्था बिगड़ी तो QRT संभालेगी कमान - रांची में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से वसूला गया फाइन

रांची में लॉकडाउन का उल्लंघन कर बेवजह शहर में घूमने वाले वाहनों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को जोरदार चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पूरे शहर में 22.35 लाख का चालान काटा गया.

रांची में  22 लाख का कटा चालान, अब हिंदपीढ़ी में विधि व्यवस्था बिगड़ी तो QRT संभालेगी कमान
जांच करती पुलिस
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 11:57 PM IST

रांचीः लॉकडाउन का उल्लंघन कर बेवजह शहर में घूमने वाले वाहनों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को जोरदार चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पूरे शहर में 22.35 लाख का चालान काटा गया. 35 एफआइआर दर्ज किए गए, 43 लोगों की गिरफ्तारी हुई. लॉकडाउन का उल्लंघन कर शहर में घूमने वाले 1046 वाहनों पर कार्रवाई की गई और 24 अलग-अलग वाहन भी जब्त किए गए.

रांची में  22 लाख का कटा चालान, अब हिंदपीढ़ी में विधि व्यवस्था बिगड़ी तो QRT संभालेगी कमान
जांच दल के सदस्य

इसमें केवल 50 हजार का चालान हिंदपीढ़ी के बाहर छोर पर घुसने के प्रयास और बेवजह घूमने वालों का कटा है. शहर के मेन रोड, चुटिया, रातू रोड, पिस्का मोड़, हरमू रोड, अरगोड़ा, डोरंडा, लालपुर सहित अन्य इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया गया. ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले नहीं बख्शे जाएंगे.

रांची में  22 लाख का कटा चालान, अब हिंदपीढ़ी में विधि व्यवस्था बिगड़ी तो QRT संभालेगी कमान
चेकिंग करती पुलिस
हिंदपीढ़ी में विधि व्यवस्था बिगड़ी तो क्यूआरटी संभालेगा कमान

इधर रांची आईजी नवीन कुमार सिंह के आदेश पर हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन लागू कराने और वहां की समस्याओं से निपटने के लिए नई रणनीति तैयार की गई है. रांची के जोनल आईजी नवीन कुमार सिंह ने डीआईजी, एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों के साथ हिंदपीड़ी में लॉकडाउन सही तरीके से लागू कराने को लेकर गुरुवार देर रात तक बैठक की थी. बैठक के दौरान यह तय हुआ है कि हिंदपीढ़ी में कानून व्यवस्था की समस्या होने पर भीड़ से निपटने के लिए अगल से क्यूआरटी टीम को वहां भेजा जाएगा. यह क्यूआरटी टीम पीपीई किट समेत अन्य उपकरणों से लैश होगी ताकि किसी भी तरह के संक्रमण का भय भीड़-भाड़ की वजह से न हो. पहले से हिंदपीढ़ी में तैनात टीम भीड़-भाड़ से दूरी बरतेंगी, ताकि पुलिसकर्मियों में संक्रमण का भय न हो. पीपीई किट को पहन कर कुछ पुलिस वाले उसका आप्रेसनल रिहलसल भी कर चुके है.

डायलिसिस और गर्भवती महिलाओं की सूची हो रही तैयार

हिंदपीढ़ी पूरी तरह सील है. इस दौरान वहां के डायलिसिस पेशेंट और गर्भवती महिलाओं को सर्वाधिक दिक्कत हो रही है. हिंदपीढ़ी के वरीय सुरक्षा प्रभार संभाल रहे ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग की ओर से एक सूची तैयार की जा रही ताकि डायलिसिस पेशेंट और गर्भवर्ती महिलाओं को कोई परेशानी न हो. इस सूची के आधार पर प्रशासन आगे सभी को मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाएगा.

रांचीः लॉकडाउन का उल्लंघन कर बेवजह शहर में घूमने वाले वाहनों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को जोरदार चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पूरे शहर में 22.35 लाख का चालान काटा गया. 35 एफआइआर दर्ज किए गए, 43 लोगों की गिरफ्तारी हुई. लॉकडाउन का उल्लंघन कर शहर में घूमने वाले 1046 वाहनों पर कार्रवाई की गई और 24 अलग-अलग वाहन भी जब्त किए गए.

रांची में  22 लाख का कटा चालान, अब हिंदपीढ़ी में विधि व्यवस्था बिगड़ी तो QRT संभालेगी कमान
जांच दल के सदस्य

इसमें केवल 50 हजार का चालान हिंदपीढ़ी के बाहर छोर पर घुसने के प्रयास और बेवजह घूमने वालों का कटा है. शहर के मेन रोड, चुटिया, रातू रोड, पिस्का मोड़, हरमू रोड, अरगोड़ा, डोरंडा, लालपुर सहित अन्य इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया गया. ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले नहीं बख्शे जाएंगे.

रांची में  22 लाख का कटा चालान, अब हिंदपीढ़ी में विधि व्यवस्था बिगड़ी तो QRT संभालेगी कमान
चेकिंग करती पुलिस
हिंदपीढ़ी में विधि व्यवस्था बिगड़ी तो क्यूआरटी संभालेगा कमान

इधर रांची आईजी नवीन कुमार सिंह के आदेश पर हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन लागू कराने और वहां की समस्याओं से निपटने के लिए नई रणनीति तैयार की गई है. रांची के जोनल आईजी नवीन कुमार सिंह ने डीआईजी, एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों के साथ हिंदपीड़ी में लॉकडाउन सही तरीके से लागू कराने को लेकर गुरुवार देर रात तक बैठक की थी. बैठक के दौरान यह तय हुआ है कि हिंदपीढ़ी में कानून व्यवस्था की समस्या होने पर भीड़ से निपटने के लिए अगल से क्यूआरटी टीम को वहां भेजा जाएगा. यह क्यूआरटी टीम पीपीई किट समेत अन्य उपकरणों से लैश होगी ताकि किसी भी तरह के संक्रमण का भय भीड़-भाड़ की वजह से न हो. पहले से हिंदपीढ़ी में तैनात टीम भीड़-भाड़ से दूरी बरतेंगी, ताकि पुलिसकर्मियों में संक्रमण का भय न हो. पीपीई किट को पहन कर कुछ पुलिस वाले उसका आप्रेसनल रिहलसल भी कर चुके है.

डायलिसिस और गर्भवती महिलाओं की सूची हो रही तैयार

हिंदपीढ़ी पूरी तरह सील है. इस दौरान वहां के डायलिसिस पेशेंट और गर्भवती महिलाओं को सर्वाधिक दिक्कत हो रही है. हिंदपीढ़ी के वरीय सुरक्षा प्रभार संभाल रहे ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग की ओर से एक सूची तैयार की जा रही ताकि डायलिसिस पेशेंट और गर्भवर्ती महिलाओं को कोई परेशानी न हो. इस सूची के आधार पर प्रशासन आगे सभी को मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.