ETV Bharat / city

TOP10@9PM: नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - Jharkhand news

नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, रांची में दशम फॉल इलाके से तीन नक्सली गिरफ्तार, हथियार भी बरामद, रांची में गैस दुकानदार को अपराधियों ने गोली मारी, स्थिति खतरे से बाहर, कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने रचा इतिहास, पॉल ने स्वर्ण और अबदुल्ला ने रजत पदक जीता, सरकारी डॉक्टरों की आपात बैठक, स्वास्थ्य विभाग के फरमान से नाराज, 15 दिन का दिया अल्टीमेटम..ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9PM.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 9:02 PM IST

  • नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झारखंड के लिए मांगा विशेष पैकेज

नीति आयोग (NITI Aayog) की बैठक में मुख्यमंंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren)ने झारखंड की समस्याओं को रखा. उन्होंने केंद्र से अधिक से अधिक मदद देने की मांग की. साथ ही उन्होंने विशेष पैकेज की भी मांग की.

  • रांची में दशम फॉल इलाके से तीन नक्सली गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

रांची: रांची पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में दशम फॉल इलाके से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तीनों नक्सली भाकपा माओवादी के सक्रिय नक्सली हैं. तीनों के पास से पुलिस ने हथियार, मोबाइल और नक्सली पर्चे बरामद किए हैं.

  • रांची में गैस दुकानदार को अपराधियों ने गोली मारी, स्थिति खतरे से बाहर

राजधानी रांची में एक गैस दुकानदार को अपराधियों ने गोली मार दी है (Gas shopkeeper shot by criminals In Ranchi). दुकानदार को रिम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

  • CWG 2022: भारत ने रचा इतिहास, पॉल ने स्वर्ण और अबदुल्ला ने रजत पदक जीता

ट्रिपल जंप इवेंट में एल्डहॉस पॉल ने कमाल किया. उन्होंने अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही वो पहले भारतीय बन गए हैं, जिन्होंने ट्रिपल जंप में 17 मीटर की दूरी तय की है.

  • सरकारी डॉक्टरों की आपात बैठक, स्वास्थ्य विभाग के फरमान से नाराज, 15 दिन का दिया अल्टीमेटम

रांची में सरकारी डॉक्टरों की आपात बैठक(emergency meeting of government doctors) हुई. जिसमें सरकार के नए गाइडलाइन का विरोध किया गया. डॉक्टरों ने सरकार से फरमान को वापस लेने की मांग की. इसके साथ ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी.

  • लोहरदगा में करंट की चपेट में आए पति-पत्नी, दोनों की मौत

लोहरदगा जिले के एक गांव में सिंचाई कर रहे पति-पत्नी करंट की चपेट में आ गए. इसमें दोनों की मौत हो गई. दो महीने में जिले में करंट से आठ लोगों की मौत हो चुकी है.

  • हाथियों के इलाज के लिए झारखंड में नहीं हैं एक्सपर्ट, राम भरोसे गजराज

झारखंड का राजकीय पशु(state animal) है हाथी. लेकिन राजकीय पशु (state animal) की देखभाल के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं है. आलाम यह है कि इनके इलाज के लिए कोई एक्सपर्ट भी नहीं है.

  • 24% ही पूरा हुआ नल जल योजना का काम, पेयजल मंत्री ने कोरोना काल को बनाया सवालों का ढाल

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर रविवार को देवघर पहुंचे. यहां पेयजल मंत्री ने पेयजल सुविधा मामले और हर घर नल जल योजना को लेकर अपनी विवशता गिनाई.

  • झारखंड में क्षेत्रीय भाषाओं की हकीकत! राजनीति पूरी, ख्वाब अधूरा

झारखंड में आदिवासियों (Tribals in Jharkhand) और उनकी जनजातीय भाषाओं पर खूब राजनीति होती है (Politics on Tribal Languages). शिक्षा से लेकर रोजगार के वादे किए जाते हैं. लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि झारखंड के प्लस स्कूलों में क्षेत्रीय भाषा के एक भी शिक्षक(Regional Tribal Language Teacher) नहीं हैं. इन भाषाओं को लेकर रिसर्च पीएचडी करने वाले अभ्यर्थी आक्रोशित हैं. 9 भाषाओं से जुड़े रिसर्च स्कॉलर जल्द प्लस टू स्कूलों में नियुक्ति की मांग कर रहे हैं.

  • रिनपास की प्रभारी निदेशक डॉ जयति सिमलाई के खिलाफ FIR दर्ज, कार की चपेट में आने से हुई थी महिला की मौत

रिनपास में विक्षिप्त महिला की कार की चपेट में आने से मौत मामले में कांके थाना (Kanke Police Station) में एफआईआर दर्ज किया गया है. इस मामेल में रिनपास की प्रभारी निदेशक डॉ जयति सिमलाई (Director-in-Charge of Rinpas Dr. Jayati Simlai) को आरोपी बनाया गया.

  • नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झारखंड के लिए मांगा विशेष पैकेज

नीति आयोग (NITI Aayog) की बैठक में मुख्यमंंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren)ने झारखंड की समस्याओं को रखा. उन्होंने केंद्र से अधिक से अधिक मदद देने की मांग की. साथ ही उन्होंने विशेष पैकेज की भी मांग की.

  • रांची में दशम फॉल इलाके से तीन नक्सली गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

रांची: रांची पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में दशम फॉल इलाके से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तीनों नक्सली भाकपा माओवादी के सक्रिय नक्सली हैं. तीनों के पास से पुलिस ने हथियार, मोबाइल और नक्सली पर्चे बरामद किए हैं.

  • रांची में गैस दुकानदार को अपराधियों ने गोली मारी, स्थिति खतरे से बाहर

राजधानी रांची में एक गैस दुकानदार को अपराधियों ने गोली मार दी है (Gas shopkeeper shot by criminals In Ranchi). दुकानदार को रिम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

  • CWG 2022: भारत ने रचा इतिहास, पॉल ने स्वर्ण और अबदुल्ला ने रजत पदक जीता

ट्रिपल जंप इवेंट में एल्डहॉस पॉल ने कमाल किया. उन्होंने अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही वो पहले भारतीय बन गए हैं, जिन्होंने ट्रिपल जंप में 17 मीटर की दूरी तय की है.

  • सरकारी डॉक्टरों की आपात बैठक, स्वास्थ्य विभाग के फरमान से नाराज, 15 दिन का दिया अल्टीमेटम

रांची में सरकारी डॉक्टरों की आपात बैठक(emergency meeting of government doctors) हुई. जिसमें सरकार के नए गाइडलाइन का विरोध किया गया. डॉक्टरों ने सरकार से फरमान को वापस लेने की मांग की. इसके साथ ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी.

  • लोहरदगा में करंट की चपेट में आए पति-पत्नी, दोनों की मौत

लोहरदगा जिले के एक गांव में सिंचाई कर रहे पति-पत्नी करंट की चपेट में आ गए. इसमें दोनों की मौत हो गई. दो महीने में जिले में करंट से आठ लोगों की मौत हो चुकी है.

  • हाथियों के इलाज के लिए झारखंड में नहीं हैं एक्सपर्ट, राम भरोसे गजराज

झारखंड का राजकीय पशु(state animal) है हाथी. लेकिन राजकीय पशु (state animal) की देखभाल के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं है. आलाम यह है कि इनके इलाज के लिए कोई एक्सपर्ट भी नहीं है.

  • 24% ही पूरा हुआ नल जल योजना का काम, पेयजल मंत्री ने कोरोना काल को बनाया सवालों का ढाल

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर रविवार को देवघर पहुंचे. यहां पेयजल मंत्री ने पेयजल सुविधा मामले और हर घर नल जल योजना को लेकर अपनी विवशता गिनाई.

  • झारखंड में क्षेत्रीय भाषाओं की हकीकत! राजनीति पूरी, ख्वाब अधूरा

झारखंड में आदिवासियों (Tribals in Jharkhand) और उनकी जनजातीय भाषाओं पर खूब राजनीति होती है (Politics on Tribal Languages). शिक्षा से लेकर रोजगार के वादे किए जाते हैं. लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि झारखंड के प्लस स्कूलों में क्षेत्रीय भाषा के एक भी शिक्षक(Regional Tribal Language Teacher) नहीं हैं. इन भाषाओं को लेकर रिसर्च पीएचडी करने वाले अभ्यर्थी आक्रोशित हैं. 9 भाषाओं से जुड़े रिसर्च स्कॉलर जल्द प्लस टू स्कूलों में नियुक्ति की मांग कर रहे हैं.

  • रिनपास की प्रभारी निदेशक डॉ जयति सिमलाई के खिलाफ FIR दर्ज, कार की चपेट में आने से हुई थी महिला की मौत

रिनपास में विक्षिप्त महिला की कार की चपेट में आने से मौत मामले में कांके थाना (Kanke Police Station) में एफआईआर दर्ज किया गया है. इस मामेल में रिनपास की प्रभारी निदेशक डॉ जयति सिमलाई (Director-in-Charge of Rinpas Dr. Jayati Simlai) को आरोपी बनाया गया.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.