ETV Bharat / city

TOP10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - रांची में है उस बोधिवृक्ष

पुणे में एक आतंकी ATS के हत्थे चढ़ा, विनय चौबे के विभाग में हुई नियुक्ति में धांधली!, पंचायत चुनाव के दौरान मनातू में संदिग्ध लैंड माइंस मिला, बेबस पति की लाठी से पीटकर पत्नी ने की हत्या, दहशत ऐसी की चीख सुनकर भी नहीं आया कोई, हेमंत सोरेन माइनिंग लीज मामलाः सुप्रीम कोर्ट ने कहा- याचिका की विश्वसनीयता पर करे विचार, हाई कोर्ट में 1 जून को सुनवाई, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9PM.

top ten news of jharkhand
top ten news of jharkhand
author img

By

Published : May 24, 2022, 9:04 PM IST

  • पुणे में एक आतंकी ATS के हत्थे चढ़ा, कश्मीर से हो रही थी टेरर फंडिंग

कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठनों के तार देश के दूसरे हिस्सों से जुड़े हैं. मंगलवार को एटीएस ने टेरर फंडिंग के जरिये रकम हासिल करने के आरोप में पुणे के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

  • विनय चौबे के विभाग में हुई नियुक्ति में धांधली! स्टेट मिशन मैनेजर पर लगे गंभीर आरोप, सीएम सचिवालय पहुंचा मामला, भाजपा ने उठाए सवाल

नगरीय प्रशासन निदेशालय के हेड ऑफिस में पदस्थापित स्टेट मिशन मैनेजर कुमार बम पर पद के दुरूपयोग का आरोप लगा है. मामला सीएम सचिवालय तक पहुंच चुका है.

  • जिस पेड़ के नीचे भगवान बुद्ध को मिला ज्ञान, रांची में है उस बोधिवृक्ष का अंश, दिलचस्प है यहां पहुंचने की कहानी

राजकुमार सिद्धार्थ ने बोधगया में बोधिवृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त किया और गौतम भगवान बुद्ध बनें. इस पेड़ का एक अंश रांची में भी है. हर साल बुद्ध पूर्णिमा को श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और पूजा अर्चना करते हैं.

  • भदानी नगर थाना क्षेत्र में बैलट पेपर छीनने की कोशिश, दो गुटों में मारपीट, पुलिस का लाठीचार्ज

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पतरातू प्रखंड के राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय भदानीनगर के बूथ संख्या 354 पर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान मतदान अधिकारी से धक्कामुक्की और बैलट पेपर छीनने की भी कोशिश हुई. पुलिस ने लाठीचार्ज कर हालात को काबू किया.

  • पलामू के तरहसी में कर्मचारी बैलट बॉक्स लेकर वज्रगृह हुए रवाना, ग्रामीणों का हंगामा

पलामू के तरहसी प्रखंड के नावाडीह में पंचायत मतदानकर्मी चुनाव के बाद बैलेट बॉक्स को लेकर सीधे वज्र गृह रवाना हो गए, जबकि मतदान कर्मियों को क्लस्टर पर जाना था. लोगों को लगा कि मतदानकर्मी बैलट बॉक्स लेकर भाग गए, इस शक में हंगामा कर दिया.

  • पंचायत चुनाव के दौरान मनातू में लैंड माइंस मिला, जांच में जुटी पुलिस

पंचायत चुनाव के दौरान मनातू में संदिग्ध लैंड माइंस मिला है. इस मामले में वरिय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और छानबीन कर रहे हैं.

  • रांची रेलवे स्टेशन को बनाना है विश्वस्तरीय, लेकिन मूलभूत सुविधाएं नदारत

रांची रेल मंडल के रांची रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाने की कवायद की जा रही है. इसके लिए 210 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है, लेकिन रांची रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सुविधाएं तो छोड़िए पीने का पानी भी बमुश्किल से उपलब्ध हो रहा है. इस ओर रेल प्रबंधन का बिल्कुल भी ध्यान नहीं है.

  • बेबस पति की लाठी से पीटकर पत्नी ने की हत्या, दहशत ऐसी की चीख सुनकर भी नहीं आया कोई

लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र में दो हत्या की घटनाओं से सनसनी फैल गई है. एक घटना में पत्नी ने अपने पति की लाठी से पीटकर हत्या कर दी है. जबकि दूसरी घटना में एक दोस्त ने अपने दूसरे दोस्त की टांगी से काटकर हत्या कर दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

  • कानून के कटघरे में खाकी, खूंटी में पीड़िता का आवेदन बदलवाने की होगी जांच

खूंटी पुलिस की करतूत ने पूरी खाकी की फजीहत करा दी. आखिरकार उसे कानून के कटघरे में खड़ा होना पड़ा. डराकर पीड़िता का बयान बदलवाने की कोर्ट में पोल खुली तो अब पुलिस मामले की जांच कराएगी.

  • हेमंत सोरेन माइनिंग लीज मामलाः सुप्रीम कोर्ट ने कहा- याचिका की विश्वसनीयता पर करे विचार, हाई कोर्ट में 1 जून को सुनवाई

हेमंत सोरेन से जुड़े माइनिंग लीज मामले की सुनवाई हाई कोर्ट में ही होगी. सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड हाई कोर्ट को निर्देश दिया है कि पहले वो याचिका की विश्वसनीयत पर विचार करे फिर सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े मामले में आगे की सुनवाई करे. जिसके बाद हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में अगली सुनवाई 1 जून को होगी.

  • पुणे में एक आतंकी ATS के हत्थे चढ़ा, कश्मीर से हो रही थी टेरर फंडिंग

कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठनों के तार देश के दूसरे हिस्सों से जुड़े हैं. मंगलवार को एटीएस ने टेरर फंडिंग के जरिये रकम हासिल करने के आरोप में पुणे के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

  • विनय चौबे के विभाग में हुई नियुक्ति में धांधली! स्टेट मिशन मैनेजर पर लगे गंभीर आरोप, सीएम सचिवालय पहुंचा मामला, भाजपा ने उठाए सवाल

नगरीय प्रशासन निदेशालय के हेड ऑफिस में पदस्थापित स्टेट मिशन मैनेजर कुमार बम पर पद के दुरूपयोग का आरोप लगा है. मामला सीएम सचिवालय तक पहुंच चुका है.

  • जिस पेड़ के नीचे भगवान बुद्ध को मिला ज्ञान, रांची में है उस बोधिवृक्ष का अंश, दिलचस्प है यहां पहुंचने की कहानी

राजकुमार सिद्धार्थ ने बोधगया में बोधिवृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त किया और गौतम भगवान बुद्ध बनें. इस पेड़ का एक अंश रांची में भी है. हर साल बुद्ध पूर्णिमा को श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और पूजा अर्चना करते हैं.

  • भदानी नगर थाना क्षेत्र में बैलट पेपर छीनने की कोशिश, दो गुटों में मारपीट, पुलिस का लाठीचार्ज

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पतरातू प्रखंड के राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय भदानीनगर के बूथ संख्या 354 पर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान मतदान अधिकारी से धक्कामुक्की और बैलट पेपर छीनने की भी कोशिश हुई. पुलिस ने लाठीचार्ज कर हालात को काबू किया.

  • पलामू के तरहसी में कर्मचारी बैलट बॉक्स लेकर वज्रगृह हुए रवाना, ग्रामीणों का हंगामा

पलामू के तरहसी प्रखंड के नावाडीह में पंचायत मतदानकर्मी चुनाव के बाद बैलेट बॉक्स को लेकर सीधे वज्र गृह रवाना हो गए, जबकि मतदान कर्मियों को क्लस्टर पर जाना था. लोगों को लगा कि मतदानकर्मी बैलट बॉक्स लेकर भाग गए, इस शक में हंगामा कर दिया.

  • पंचायत चुनाव के दौरान मनातू में लैंड माइंस मिला, जांच में जुटी पुलिस

पंचायत चुनाव के दौरान मनातू में संदिग्ध लैंड माइंस मिला है. इस मामले में वरिय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और छानबीन कर रहे हैं.

  • रांची रेलवे स्टेशन को बनाना है विश्वस्तरीय, लेकिन मूलभूत सुविधाएं नदारत

रांची रेल मंडल के रांची रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाने की कवायद की जा रही है. इसके लिए 210 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है, लेकिन रांची रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सुविधाएं तो छोड़िए पीने का पानी भी बमुश्किल से उपलब्ध हो रहा है. इस ओर रेल प्रबंधन का बिल्कुल भी ध्यान नहीं है.

  • बेबस पति की लाठी से पीटकर पत्नी ने की हत्या, दहशत ऐसी की चीख सुनकर भी नहीं आया कोई

लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र में दो हत्या की घटनाओं से सनसनी फैल गई है. एक घटना में पत्नी ने अपने पति की लाठी से पीटकर हत्या कर दी है. जबकि दूसरी घटना में एक दोस्त ने अपने दूसरे दोस्त की टांगी से काटकर हत्या कर दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

  • कानून के कटघरे में खाकी, खूंटी में पीड़िता का आवेदन बदलवाने की होगी जांच

खूंटी पुलिस की करतूत ने पूरी खाकी की फजीहत करा दी. आखिरकार उसे कानून के कटघरे में खड़ा होना पड़ा. डराकर पीड़िता का बयान बदलवाने की कोर्ट में पोल खुली तो अब पुलिस मामले की जांच कराएगी.

  • हेमंत सोरेन माइनिंग लीज मामलाः सुप्रीम कोर्ट ने कहा- याचिका की विश्वसनीयता पर करे विचार, हाई कोर्ट में 1 जून को सुनवाई

हेमंत सोरेन से जुड़े माइनिंग लीज मामले की सुनवाई हाई कोर्ट में ही होगी. सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड हाई कोर्ट को निर्देश दिया है कि पहले वो याचिका की विश्वसनीयत पर विचार करे फिर सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े मामले में आगे की सुनवाई करे. जिसके बाद हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में अगली सुनवाई 1 जून को होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.